
Hijab Controversy: कर्नाटक में चल रहा हिजाब का विवाद दूसरे राज्यों के साथ-साथ मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है. इसके चलते गृहमंत्री के विधानसभा क्षेत्र दतिया में एक कॉलेज प्रबंधन ने फरमान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जो भी महाविद्यालय में प्रवेश करेगा वह शालीन कपड़ों में रहेगा और बुर्का पहनकर नहीं आएगा. मध्य प्रदेश में यह पहली बार है जब कॉलेज के प्रिंसिपल ने हिजाब को लेकर किसी तरह के प्रतिबंध की बात की हो.
यह मामला दतिया स्थित पीजी गर्वनमेंट कॉलेज का जारी है. जारी आदेश में लिखा गया है कि किसी समुदाय विशेष से संबंधित अथवा किसी अन्य विशेष वेशभूषा जैसे हिजाब आदि में प्रवेश ना करें. समस्त छात्र/छात्राएं इस शिक्षा के मंदिर में शालीन और सभ्य वेशभूषा में प्रवेश लें.
कॉलेज ने क्यों जारी किया आदेश
दरअसल, सोमवार दोपहर को पीजी कॉलेज दतिया में दो लड़कियों को बुर्का पहनकर घूमते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर और कॉलेज के अलग-अलग ग्रुप्स में शेयर हुआ था. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के कुछ लोग कॉलेज के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद यह आदेश जारी किया गया है.
कॉलेज के प्राचार्य डीआर राहुल ने कहा कि फिलहाल यह सामने नहीं आया है कि वह लड़की कौन थी. वहीं विरोध करने वाले भी इस कॉलेज के नहीं हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा चल रही हैं और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को एसपी से बात करके जाना जाएगा कि आगे क्या किया जाए. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है.