
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्कूल कार्यक्रम के दौरान गोडसे को कथित तौर पर आरएसएस का सदस्य बताए जाने पर विवाद बढ़ गया है. स्कूल में गांधी जयंती पर एक नाटक का मंचन किया जा रहा था जिसको लेकर विवाद बढ़ गया है और उसके खिलाफ केस किया गया है.
जबलपुर के स्मॉल वंडर स्कूल में गांधी जयंती के मौके पर एक नाटक के दौरान कथित तौर पर नाथूराम गोडसे को आरएसएस का सदस्य दिखाया गया. इसके बाद हिंदू सेवा परिषद ने भगवानगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
इसी तरह मध्य प्रदेश के ही रीवा में गांधी जयंती के अवसर पर बापू के अपमान की साजिश की गई. शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर 'राष्ट्रद्रोही' लिखकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया था. मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बापू भवन से कलश चोरी होने का सनसनीखेज मामला भी उजागर हो गया.
कांग्रेस ने इसके खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज करते हुए इस शरारत को गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की विचारधारा से जोड़ दिया . वहीं पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश कर रही है.