Advertisement

मध्य प्रदेश: हनीट्रैप कांड की आरोपी महिला का पति बोला, मेरी पत्नी निर्दोष

अमित सोनी ने बातचीत के दौरान कहा कि वो एसआईटी जांच से पूरी तरह संतुष्ट हैं, और जल्द सच सामने आएगा. हालांकि अमित सोनी ने कहा कि इस हनीट्रैप मामले के बाद समाज में उसकी और परिवार की प्रतिष्ठा खराब हुई है, जिसकी भरपाई मुश्किल होगी.

बरखा सोनी के पति अमित सोनी ने आजतक से की बात (फोटो-रवीश) बरखा सोनी के पति अमित सोनी ने आजतक से की बात (फोटो-रवीश)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

  • हनीट्रैप की आरोपी के पति का छलका दर्द
  • अमित सोनी ने सभी आरोपों को किया खारिज

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े हनीट्रैप मामले में शामिल आरोपियों में से एक महिला का पति सामने आया है. हनीट्रैप की आरोपी बरखा सोनी के पति अमित सोनी ने शुक्रवार को 'आजतक' से खास बातचीत में पत्नी और खुद को निर्दोष बताया है. अमित सोनी ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मामले की जांच के बाद पत्नी बेगुनाह साबित होगी.

Advertisement

सरकार से मदद लेता तो ऐसी स्थिति में क्यों रहता?

बरखा के पति अमित ने श्वेता विजय जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने ही सब कुछ किया है. उसके भाई को सरकारी ठेके मिले हैं. अमित सोनी ने कहा कि मेरी पत्नी और मुझ पर जितने आरोप लगे हैं, वो सभी गलत हैं. उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर सरकारी ठेके लेने और नेताओं से मिलने का आरोप लगाया गया. अमित सोनी ने कहा कि मेरे घर के हालात ठीक नहीं हैं, मैं रेडक्रॉस अस्पताल में 50 रुपये की पर्ची कटवाकर अपनी मां की आंखों का इलाज करवाता हूं. अगर मैंने आर्थिक फायदा लिया होता तो मैं इन हालातों में क्यों रहता? अमित सोनी ने कहा कि अगर मैंने कोई सरकारी काम लिया तो उसका पैसा तो खातों में आएगा. कैश तो मिलता नहीं, इसकी  जांच करवाई जाए.

Advertisement

अमित सोनी ने बताया कि श्वेता विजय जैन से करीबन डेढ़ दो साल पहले उन लोगों की मुलाकात एक एनजीओ के कार्यक्रम में हुई थी. उसके बाद से उनमें बातचीत होती रहती थी. वहीं बातचीत के दौरान अमित सोनी ने हनीट्रैप मामले का ठीकरा श्वेता विजय जैन पर फोड़ते हुए खुद की पत्नी को निर्दोष बताया. अमित सोनी ने आरोप लगाते हुए पूछा, 'श्वेता जैन के पड़ोसियों से रुपये मिले थे. मैं भी तब थाने में ही था तो उन्हें क्यों छोड़ा? जबकि पुलिस ने उन लोगों के पास से ही रुपये और बहुत से गैजेट्स बरामद किए थे.'

एसआईटी जांच से संतुष्ट

अमित सोनी ने बातचीत के दौरान कहा कि वो एसआईटी जांच से पूरी तरह संतुष्ट हैं, और जल्द सच सामने आएगा. हालांकि अमित सोनी ने कहा कि इस हनीट्रैप मामले के बाद समाज में उसकी और परिवार की प्रतिष्ठा खराब हुई है, जिसकी भरपाई मुश्किल होगी. अमित ने कहा कि पत्नी भले ही बरी होकर बाहर आ जाए लेकिन हम अपना व्यवसाय या रोजगार दोबारा कैसे शुरू करेंगे, ये बड़ा सवाल है. अमित सोनी ने कहा कि फिलहाल पत्नी को जल्द बाहर लाना उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement