Advertisement

MP: हनीट्रैप केस में ब्लैकमेलिंग की शिकायत करने वाला इंजीनियर सस्पेंड

मध्य प्रदेश में सामने आए हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक एसआईटी बनाने का ऐलान किया है. सीआईडी के आईजी डी श्रीनिवास वर्मा इसकी कमान संभालेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

  • हनीट्रैप मामले की जांच के लिए SIT का ऐलान
  • CID के IG श्रीनिवास वर्मा संभालेंगे कमान

मध्य प्रदेश में सामने आए हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाने का ऐलान किया है. सीआईडी के आईजी डी. श्रीनिवास वर्मा इसकी कमान संभालेंगे. हनी ट्रैप मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह को सस्पेंड कर दिया है. यह वही शख्स है जिसने हनी ट्रैप में ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी.

Advertisement

अभी हाल में मध्य प्रदेश पुलिस ने लोगों को अपने प्रेमजाल मे फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच महिलाओं सहित एक पुरुष को हिरासत में लिया था. तीन महिलाएं और एक पुरुष भोपाल और दो महिलाएं इंदौर में हिरासत में ली गई थीं.

एक वरिष्ठ सरकारी इंजीनियर की शिकायत पर इंदौर के पलासिया पुलिस थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि एक महिला उससे दोस्ती करने के बाद उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है.

प्रशासन की ओर से जारी आदेश

आरोप के मुताबिक महिला ने कुछ रिकॉर्डिग भी कर ली थी. प्रारंभिक जांच के बाद मामला इंदौर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया, जिसने राज्य एटीएस को एक बड़े रैकेट के बारे में बताया.

बता दें कि बड़े अधिकारियों, नेताओं और व्यवसायियों को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इंदौर और भोपाल की पुलिस के साथ ही एटीएस ने आरती दयाल, मोनिका यादव, श्वेता जैन समेत चार महिलाओं को गिरफ्तार किया था. इनमें एक छात्रा भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement