Advertisement

छिंदवाड़ा : रामनवमी के जुलूस में हादसा, झंडे में तार छूने से उतरा करंट, 6 लोग झुलसे

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में रामनवमी पर विशाल वाहन रैली निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिससे रैली में शामिल लोगों में दहशत फैल गई. झंडा लगे लोहे की रॉड रेलवे की ओवरहेड केबल से छूने से यह हादसा हो गया है.

रामनवमी पर विशाल रैली (फाइल फोटो) रामनवमी पर विशाल रैली (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह/पवन शर्मा
  • छिंदवाड़ा/ भोपाल,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • झुलसने वालों में 4 पुरुष, 2 महिलाएं शामिल
  • एक को नागपुर रेफर किया गया

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में रामनवमी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस में हादसा हो गया. दरअसल जुलूस निकलने के दौरान एक झंडा ऊपर से गुजर रही रेलवे की ओवरहेड लाइन से टकरा गया और उसमें करंट उतर आया जिसकी चपेट में 6 लोग आ गए. इस घटना में पीड़ित बुरी तरह से झुलस गए.


मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग डीजे ले जा रहे वाहन पर सवार थे. जुलूस जैसे ही चार फाटक के पास पहुंचा. इनके हाथ के झंडे की रॉड ऊपर से जा रही लाइन से टकरा गया. जिसकी वजह से 6 लोगो झुलस गए. घायलों में 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement

गंभीर रूप से झुलसे एक शख्स को नागपुर रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घायलों में राहुल मालवी, अन्नू शिवहरे, मनीषा पाल, लोकेश यादव, जगदीश चंद्रवंशी और एक अन्य शख्स घायल हुए हैं. इनमें से जगदीश चंद्रवंशी की हालत गंभीर है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement