Advertisement

172 यात्रियों को सूरत से कोलकाता ले जा रहे विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

बताया जा रहा है कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसके बाद विमान का रूट डायवर्ट कर उसे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सुरक्षित उतार लिया गया है.

इंडिगो फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग (फाइल फोटो) इंडिगो फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • इंडिगो फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग
  • तकनीकी खराबी की वजह से रूट डायवर्ट
  • सूरत से कोलकाता जा रहा था विमान

इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान की रविवार सुबह भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. तकनीकी खराब के चलते इस विमान को भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. इस विमान में कुल 172 लोग सवार थे.यह विमान सूरत से कोलकाता जा रहा था. भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि, इंडिगो की फ्लाइट को भोपाल रूट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया और भोपाल एयरपोर्ट पर इसकी लैंडिंग कराई गई. ऐसा विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते किया गया.

Advertisement

 हाल ही में स्पाइसजेट का एक विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस विमान में 50 लोग सवार थे. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान में केबिन प्रेशर की दिक्कत सामने आई थी. इस विमान ने ओडिशा से उड़ान भरी थी. एयरलाइन के अधिकारियों ने उनकी सेफ लैंडिंग की पुष्टि की थी और कहा था कि इस लैंडिंग के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.

इससे पहले 13 जनवरी 2021 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से टल गया.यहां इंडिगो एयरलाइंस का विमान एयरपोर्ट पर ही जमी बर्फ के काफी करीब आ गया था. जिसके चलते एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. जानकारी के मुताबिक, इंडिगो के इस विमान के इंजन का दायां हिस्सा बर्फ में फंस गया. इसके तुरंत बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरे विमान की जांच की गई. हालांकि बाद में विमान को रवाना कर दिया गया.

Advertisement

बीते साल 5 अक्टूबर को भी कुछ ऐसा ही हुआ था. अहमदाबाद से पटना जा रहे स्पाइसजेट के विमान में अचानक तकनीकी दिक्कत आने के चलते विमान को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया था. विमान में क्रू मेंबर समेत 91 यात्री सवार थे.राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement