Advertisement

पीएम मोदी की नाराजगी के बाद घर से नहीं निकले बल्लेबाज विधायक आकाश विजयवर्गीय

आकाश विजयवर्गीय ने अब स्वयं को अपने घर में ही कैद कर लिया है. वह मंगलवार को अपने घर से बाहर नहीं निकले.

भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो, Aajtak) भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो, Aajtak)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंदौर बैट कांड का संज्ञान लेते हुए कड़ा रवैया दिखाने के बाद अब बल्लेबाज विधायक आकाश विजयवर्गीय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी जहां कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी में है, वहीं अभी तक आकाश के साथ नजर आने वाले नेता भी दूरी बनाने लगे हैं.

इन सबके बीच आकाश विजयवर्गीय ने अब स्वयं को अपने घर में ही कैद कर लिया है. वह मंगलवार को अपने घर से बाहर नहीं निकले. आकाश विजयवर्गीय से जेल में मिलने गए और विजयवर्गीय परिवार के बेहद करीबी बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने आजतक से हुई खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी के इंदौर बैटकांड पर नाराजगी जताने के बाद से ही आकाश घर से बाहर नहीं आए हैं.

Advertisement

जेल में मुलाकात से लेकर उनके जेल से बाहर आने तक आकाश के करीब नजर आए मेंदोला ने कहा कि मैं एक बैठक में था, मुझे प्रधानमंत्री की टिप्पणी की अभी जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि आकाश को लेकर निर्णय पार्टी को करना है. पार्टी जो फैसला करेगी, वह हम सभी को स्वीकार होगा. हम संगठन के साथ हैं. मेंदोला के सामने समर्थकों ने आकाश को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया था.रमेश मेंदोला विजयवर्गीय परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं.

गौरतलब है कि विधायक आकाश विजयवर्गीय की नगर निगम के अधिकारी की पिटाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में नाराजगी जताई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पार्टी के नेताओं का इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं होना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा था कि वह चाहे किसी का भी बेटा क्यों न हों, उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए. अब इस पर विवाद बढ़ता जा रहा है. रमेश मेंदोला भी उन लोगों में शामिल हैं जो आकाश को जेल में बाहर आने पर लेने गए थे.

Advertisement

बता दें कि विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी को बल्ले से पीटा था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार को भोपाल की एक अदालत से जमानत मिलने के बाद आकाश रविवार को जेल से रिहा हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement