Advertisement

इंदौर अग्निकांड में बड़ा खुलासा : शॉर्ट सर्किट नहीं, एकतरफा प्यार की 'आग' ने ले ली 7 की जान

इंदौर स्वर्णबाग अग्निकांड में नया खुलासा हुआ है. एक युवक ने एकतरफा प्यार में युवती की गाड़ी में आग लगा दी. इस अग्निकांड में 7 लोगों की जलकर मौत हो गई है, जबकि 8 घायल हैं

इंदौर स्वर्णबाग अग्निकांड में आया ट्विस्ट- फोटो ANI इंदौर स्वर्णबाग अग्निकांड में आया ट्विस्ट- फोटो ANI
रवीश पाल सिंह
  • इंदौर,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST
  • इंदौर अग्निकांड में नया ट्विस्ट
  • एकतरफा प्यार में सात लोगों की जान गई

इंदौर स्वर्णबाग अग्निकांड में नया ट्विस्ट आ गया है. पुलिस के मुताबिक एकतरफा प्यार में सात लोगों की जान चली गई है. शुभम दीक्षित नाम के युवक ने एक युवती की शादी कहीं और तय हो जाने के चलते आग लगा दी थी. युवती जिस बिल्डिंग में रहती थी, युवक ने उसी बिल्डिंग में रखी उसकी गाड़ी को आग लगाई थी, लेकिन आग बिल्डिंग में फैल गई और 7 लोग मर गए.

Advertisement

आगजनी में घायल युवती अस्पताल में भर्ती है. जबकि आरोपी युवक अभी फरार है. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने 'आजतक' को इस बारे में जानकारी दी है. दरअसल, पहले खबर आई थी कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. लेकिन पुलिस ने इस अग्निकांड का खुलासा कर दिया है. 

तीन मंजिला बिल्डिंग में आग
गौरतलब है कि इंदौर में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. विजय नगर थाना क्षेत्र में एक तीन मंजिल वाली बिल्डिंग में आग लग गई. शुरुआत में लगा कि ये शॉर्ट सर्किट का मामला है. आग इतनी भीषण थी कि 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा
दरअसल, चश्मदीदों ने देर रात अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उधर, आग की सूचना के बाद आसपास के मौजूद घरों और बिल्डिंग से लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए.

Advertisement

5 लोग मृत अवस्था में मिले
मृतकों में ज्यादातर किराएदार थे. फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर फाइटर और पुलिस के इमारत के अंदर जाने के बाद वहां 5 लोग मृत अवस्था में मिले. जबकि पांच घायलों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया.

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में घटी घटना पर जांच के आदेश दिए थे. उन्होंने, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की भी घोषणा की. शिवराज ने मौत की खबर पर दुःख जताया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement