Advertisement

जबलपुर में सेना भर्ती के लिए आए युवकों ने स्टेशन पर जमकर किया हंगामा, पुलिस का लाठीचार्ज

जबलपुर सेना के 75 पदों के लिए आयोजित भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट होना था, जिसके लिए हज़ारों युवक सोमवार रात से ही जबलपुर पहुंच गए थे.

सेना भर्ती (फाइल फोटो) सेना भर्ती (फाइल फोटो)
दिनेश अग्रहरि
  • जबलपुर ,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेना की भर्ती के दौरान आए कैंडिडेट्स ने जमकर बवाल काटा. भारी संख्या में आए युवकों ने जबलपर रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

जबलपुर सेना के 75 पदों के लिए आयोजित भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट होना था, जिसके लिए हज़ारों युवक सोमवार रात से ही जबलपुर पहुंच गए थे.

Advertisement

सेना में भर्ती होने आए युवाओं का हंगामा अभी भी जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर युवाओं ने जमकर उपद्रव किया. युवकों ने स्टेशन पर लूटपाट किया और फूड वेंडिंग मशीन में की तोड़फोड़ भी किया.

युवकों ने यात्रियों को भी परेशान किया, जिसके बाद RPF को मोर्चा संभालना पड़ा.  

गौरतलब है कि इसके पहले भी मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में सेना भर्ती के दौरान कई बार हंगामा हो चुका है. सेना की नौकरी के अपने एक क्रेज होने के कारण बड़ी संख्या में युवक इसकी परीक्षा या फिजिकल टेस्ट में शामिल होते हैं. यूपी के चंदौली में तो एक बार सेना की भर्ती के दौरान फायरिंग से एक युवक की मौत तक हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement