Advertisement

धर्म गुरु ने हनुमान को बताया जैन, बोले- धार्मिक ग्रंथों में कई बार वर्णन

आचार्य निर्भय सागर ने आगे हनुमान को जैन साबित करने के लिए कई तर्क दिए. उन्होंने कहा कि 'ज्ञान के ऊपर अज्ञान का जो पर्दा होता है हनुमान ने उस पर्दे को हटाया. उन्होंने कहा कि हनुमान ने वैराग्य को धारण किया और कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति की.

फोटो- आज तक फोटो- आज तक
रवीश पाल सिंह/पन्ना लाल
  • भोपाल,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

देश भर में भगवान हनुमान की जाति को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कोई उन्हें दलित बता रहा है तो कोई आदिवासी. ऐसे में मध्यप्रदेश के एक जैन मुनि ने अब ये कहा है कि हनुमान 'जैन' थे.  

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 25 किलोमीटर दूर समसगढ़ के एक जैन मंदिर में आचार्य निर्भय सागर महाराज ने आजतक से बात करते हुए कहा कि जैन धर्म मे ऐसे कई संस्मरणों का ज़िक्र है जिससे ये साबित होता है कि हनुमान जैन धर्म से थे.

Advertisement

आचार्य निर्भय सागर महाराज के मुताबिक जैन दर्शन के अनुसार हनुमान कामदेव थे. जैन धर्म में 24 कामदेव होते हैं. जैन दर्शन के अनुसार चक्रवर्ती, नारायण, प्रति नारायण, बलदेव, वासुदेव, कामदेव और तीर्थंकर के माता पिता ये सभी क्षत्रिय हुआ करते हैं. आचार्य निर्भय सागर ने बताया कि इनकी संख्या 169 हुआ करती है जो कि महापुरुष होते हैं और इन महापुरुषों में हनुमान का भी नाम है और कामदेव होने के नाते ये क्षत्रिय थे.

इसके आगे आचार्य निर्भय सागर महाराज बताते हैं कि जैन दर्शन के अनुसार हनुमान पहले क्षत्रिय थे और उन्होंने वैराग्य की अवस्था को धारण किया इसके बाद जंगलों में जाने के बाद हनुमान ने दीक्षा ली.

आचार्य निर्भय सागर ने आगे हनुमान को जैन साबित करने के लिए कई तर्क दिए. उन्होंने कहा कि 'ज्ञान के ऊपर अज्ञान का जो पर्दा होता है हनुमान ने उस पर्दे को हटाया. उन्होंने कहा कि हनुमान ने वैराग्य को धारण किया और कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति की.

Advertisement

निर्भय सागर के मुताबिक हनुमान ने जब क्षत्रिय के बाद वैराग्य अवस्था को धारण कर के भितराग्य अवस्था को प्राप्त किया फिर अरिहंत अवस्था हासिल की तब से वे जैन दर्शन के अनुसार अरिहंत बने. निर्भय सागर ने कहा कि जैन धर्म में जो 24 पुराण हैं, महापुरुषों के ग्रन्थ हैं उनमें हनुमान का बहुत वर्णन है. उन्होंने कहा कि जैन धर्म के अहिंसा पद्धति को शुरू से ही उन्होंने स्वीकार किया इसलिए उन्होंने हिंसक युद्ध नही किया, इसलिए इससे ये साबित होता है कि हनुमान जैन थे क्योंकि जैन कोई जाति नही जैन एक धर्म है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement