Advertisement

MP: सागर के जैन मंदिरों में ड्रेस कोड, जीन्स पहनकर मंदिर ना आने का फरमान

सागर के दो जैन मंदिरों ने श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया है. काकागंज इलाके के आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ने भक्तों को सिर्फ पीले और सफेद कपड़ों में मंदिर आने के लिए कहा है. मंदिर के बाहर लगे बोर्ड के मुताबिक ऐसा करने वाले भक्तों को ना सिर्फ जल्दी मोक्ष मिलेगा, बल्कि बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी.

सागर के मंदिरों में ड्रेस कोड सागर के मंदिरों में ड्रेस कोड
रवीश पाल सिंह
  • सागर,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

क्या पहनावा किसी को मोक्ष दिला सकता है? क्या जीन्स और टी-शर्ट पहनने से भगवान नाराज हो सकते हैं? ज्यादातर लोगों के लिए इन सवालों का जवाब नहीं होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के सागर में कुछ जैन मंदिर भक्तों को कुछ ऐसी ही सीख दे रहे हैं.

पहनावे से 'पहचान'!
यहां के दो जैन मंदिरों ने श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया है. काकागंज इलाके के आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ने भक्तों को सिर्फ पीले और सफेद कपड़ों में मंदिर आने के लिए कहा है. मंदिर के बाहर लगे बोर्ड के मुताबिक ऐसा करने वाले भक्तों को ना सिर्फ जल्दी मोक्ष मिलेगा, बल्कि बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी.

Advertisement

बोर्ड पर छपे संदेश के मुताबिक जैन अल्पसंख्यक हैं और इस तरह के कपड़ों से लोग उन्हें आसानी से पहचान पाएंगे. हालांकि संदेश के आखिर में ये साफ किया गया है कि ये महज अनुरोध है, आदेश नहीं.

मंदिर में जींस नहीं!
वहीं वर्धमान कालोनी के जैन मंदिर में सकल जैन समाज ने भी ड्रेस कोड के एलान के लिए बैनर टांगा है. बैनर में लड़कियों से जीन्स-टॉप, टी-शर्ट, स्कर्ट, लोअर, काले कपड़े पहनकर मंदिर ना आने की अपील की गई है.

इससे पहले गुना और अशोकनगर में भी जैन मंदिरों में ड्रेस कोड में आने की अपील श्रद्धालुओं से की जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement