Advertisement

दिग्विजय सिंह ने पूछा- आखिर अमरनाथ यात्रियों को क्यों किया जा रहा परेशान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कश्मीर में जारी सियासी गहमागहमी और अमरनाथ तीर्थयात्रियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 35-A पर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. इस मुद्दे पर सभी दलों से चर्चा करके निर्णय लेना चाहिए. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-IANS) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-IANS)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कश्मीर में जारी सियासी गहमागहमी और अमरनाथ तीर्थयात्रियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 35-A पर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. इस मुद्दे पर सभी दलों से चर्चा करके निर्णय लेना चाहिए.

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा, 'मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि आखिरकार अमरनाथ तीर्थयात्रियों को परेशान क्यों किया जा रहा है? अमरनाथ यात्रा पूरी हो जाती, लेकिन लोगों को परेशान किया जा रहा है. जहां तक कश्मीर में आतंकी गतिविधियों की बात है, तो ये गतिविधियां रुकी कब हैं?'

Advertisement

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के दौरान आतंकवाद खत्म होने का दावा किया था, लेकिन आतंकवाद आज भी जारी है. आज जो हालात कश्मीर में है, वो क्यों हैं, इसके बारे में क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ठीक ढंग से बता पाएंगे?'

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'कश्मीर में दहशत के हालात हैं. 20,000 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान, हर थाने में सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात करना और अमरनाथ तीर्थयात्रियों को वापस बुलाना, यह सब दहशत जैसा ही नजर आता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement