Advertisement

इंदौर से भाजपा विधायक का प्रशासन को अल्टीमेटम, 24 घंटे के अंदर बंद करें जावेद हबीब के सैलून

इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक महिला के बाल काटते समय उसके बालों में थूक रहे हैं, हालंकि वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने लोगों से माफी भी मांग ली है.

आकाश विजयवर्गीय ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. आकाश विजयवर्गीय ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं आकाश विजयवर्गीय
  • महिला के सिर पर थूकने को लेकर विवादों में है जावेद हबीब

इंदौर से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने प्रशासन अल्टीमेटम दिया है कि जावेद हबीब के नाम से इंदौर में चल रहे सैलून को 24 घंटे के अंदर बंद किया जाए. आकाश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इंदौर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने प्रशासन को कहा है कि जावेद हबीब के कई सैलून इंदौर में चल रहे हैं, अगर प्रशासन ने 48 घंटे में जावेद हबीब के नाम से इंदौर में चल रहे सभी संस्थान बंद नहीं किए तो आंदोलन किया जाएगा और इन सेंटरों को बंद किया जाएगा. 

Advertisement

थूक को लेकर विवादों में जावेद हबीब

आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक महिला के बाल काटते समय उसके बालों में थूक रहे हैं, हालंकि वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने लोगों से माफी भी मांग ली है लेकिन फिर भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. 

आकाश भी सुर्खियों में रहे हैं

कैलाश विजवर्गीय के बेटे और इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय भी सुर्खियों में रहे हैं. 2019 में नगर निगम के कर्मचारी को क्रिकेट बैट से मारने के मामले में वे जेल जा चुके हैं. उस समय विवाद इतना बढ़ गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरी बैठक में जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच किस तरह का व्यवहार करना है, इसके बारे में बताना पड़ा था. आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय को भी भाजपा आलाकमान से इस बैट कांड के बाद फटकार मिली थी. कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के बड़े नेता हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement