Advertisement

MP: झाबुआ में शराब की बोतलों से हटेंगे वोट देने की अपील करने वाले स्टिकर

वोटिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे दो लाख स्टिकर शराब ठेकेदारों को दिये गये थे. उन्हें इन स्टिकर्स को शराब की बोतलों पर चिपकाने के लिए कहा गया था. इन स्टिकरों के कारण शराब की बोलत पर लिखी वैधानिक चेतावनी भी नजर नहीं आ रही थी.

बोतल पर लगे स्टिकर (फोटो- ANI) बोतल पर लगे स्टिकर (फोटो- ANI)
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं के वोटिंग के लिए जागरूक करने की एक पहली की गई थी. लेकिन यह अनोखी पहले आयोग को भारी पड़ी है. दरअसल आदिवासी बहुल झाबुआ के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिहाज से प्रशासन ने शराब की बोतलों पर एक स्टिकर लगवाया, जो विवाद की वजह बन गया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ऐसी शराब की बोतलों की फोटो वायरल होने पर लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे, जिसके बाद झाबुआ कलेक्टर ने इन स्टिकरों को हटाने के आदेश दिये हैं. झाबुआ कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सक्सेना की ओर से जनहित में जारी इन स्टिकरों पर आदिवासी भाषा में लिखा हुआ था- ‘हंगला वोट जरूरी से, बटन दबावा नूं, वोट नाखवा नूं’ यानी 'सबका वोट जरूरी है, बटन दबाना है, वोट डालना है.'

वोटिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे दो लाख स्टिकर शराब ठेकेदारों को दिये गये थे. उन्हें इन स्टिकर्स को शराब की बोतलों पर चिपकाने के लिए कहा गया था. इन स्टिकरों के कारण शराब की बोलत पर लिखी वैधानिक चेतावनी भी नजर नहीं आ रही थी. वॉट्सऐप पर इन स्टिकरों के विरोध के बाद जिला प्रशासन ने स्टिकर चिपकाने के अपने आदेश को रविवार को वापस ले लिया है.

Advertisement

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कान्ता राव ने सोमवार को इस बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं को बताया, ‘झाबुआ कलेक्टर ने ऐसे दो लाख स्टिकर छपवाए थे और उनमें से 200 से ज्यादा स्टिकर शराब से भरी बोतलों पर चिपकाए गए थे. ये स्टिकर वैध शराब वाली बोतलों पर लगाए गए थे.'

अधिकारी ने कहा, ‘जैसे ही हमें इस बात की सूचना मिली, हमने तत्काल इन स्टिकरों को लगाने पर रोक लगा दी. अब शराब की बोतलों पर इन स्टिकरों को नहीं लगाएंगे. इसकी बजाय किसी अन्य चीज पर इन स्टिकरों को लगाया जाएगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement