Advertisement

माकपा की मांग- 100 रुपये के टोकन पर सिंधिया को दी गई 146 एकड़ जमीन की भी हो जांच

माकपा ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ सरकार के समय सिंधिया की सोसाइटी को महज 100 रुपये की टोकन राशि पर 146 एकड़ जमीन 99 साल के लिए लीज पर दे दी गई थी. इसे निरस्त किया जाना चाहिए.

भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटोः पीटीआई) भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • प्रदेश सचिव ने सिंधिया पर लगाया सौदेबाजी का आरोप
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया का सिद्धांतों से नहीं है कोई वास्ता
  • 100 रुपये में 99 साल के लीज पर दी करोड़ों की जमीन

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत और सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आ गई थी. कमलनाथ सरकार की विदाई के बाद सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने पिछली सरकार के फैसलों की समीक्षा करने का ऐलान किया था. कमलनाथ सरकार के फैसलों की समीक्षा के लिए शिवराज सरकार ने एक कमेटी भी बना दी है.

Advertisement

अब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सिंधिया को लेकर हमलावर हो गई है. माकपा ने मांग की है कि सिंधिया एजुकेशन सोसाइटी को कमलनाथ सरकार के समय सस्ते में भूमि आवंटन की भी समीक्षा हो और इसे निरस्त किया जाए. माकपा मध्य प्रदेश के सचिव जसविंदर सिंह ने रविवार को बयान जारी कर आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार के समय सिंधिया की सोसाइटी को महज 100 रुपये की टोकन राशि पर 146 एकड़ जमीन 99 साल के लिए लीज पर दे दी थी. इसे निरस्त किया जाना चाहिए.

माकपा नेता ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने और शिवराज सरकार के गठन के अगले ही दिन राजस्व न्यायालय में सिंधिया के खिलाफ चल रहे मुकदमों को वापस ले लिया गया. उसी समय से यह आम धारणा बन गई है कि शिवराज सरकार सौदेबाजी कर सत्ता में आई सरकार है. अब भाजपा सरकार यदि कमलनाथ सरकार के अन्य फैसलो की समीक्षा कर पलटती है और इस निर्णय को जस का तस रहने देती है तो यह धारणा और मजबूत हो जाएगी. लोगों को लगेगा कि शिवराज सत्ता में बने रहने के लिए सौदेबाजी का ही सहारा ले रहे हैं.

Advertisement

माकपा नेता के मुताबिक सिंधिया के ट्रस्ट को आवंटित जमीन की कीमत करीब 212 करोड़ आंकी गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की आलोचना करते हुए माकपा के प्रदेश सचिव ने कहा कि वे अपनी संपत्ति बचाने और जमीन कब्जाने के लिए सरकारों से सौदेबाजी करते हैं. सिंधिया का सिद्धांतों से कोई वास्ता नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement