Advertisement

CM चुने जाने के बाद बोले कमलनाथ- ये मील का पत्थर, सिंधिया का शुक्रिया

कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, पिछले काफी समय से वह राज्य में कांग्रेस की जीत के लिए पिच तैयार कर रहे थे. 15 साल बाद कांग्रेस का वनवास कमलनाथ की अगुवाई में ही खत्म हो पाया है, हालांकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत से दो सीट दूर रही लेकिन सपा-बसपा ने इस चिंता को भी दूर कर दिया.

कमलनाथ (फाइल फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव) कमलनाथ (फाइल फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

मध्य प्रदेश में कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर दिल्ली में गुरुवार को चली दिनभर की माथापच्ची के बाद कमलनाथ सीएम चुन लिए गए. औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा के बाद कमलनाथ ने कहा कि सीएम का पद मेरे लिए मील का पत्थर है. आनेवाला वक्त चुनौतियों से भरा है. हम एक नई शुरुआत करेंगे. वहीं कमलनाथ ने समर्थन के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का खासतौर पर शुक्रिया किया. वह शुक्रवार सुबह 10.30 बजे राज्यपाल से मिलेंगे.

Advertisement

बता दें कि कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, पिछले काफी समय से वह राज्य में कांग्रेस की जीत के लिए पिच तैयार कर रहे थे. 15 साल बाद कांग्रेस का वनवास कमलनाथ की अगुवाई में ही खत्म हो पाया है, हालांकि MP में कांग्रेस बहुमत से दो सीट दूर रही लेकिन सपा-बसपा ने इस चिंता को भी दूर कर दिया.

गौरतलब है कि पूरे दिन की माथापच्ची के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश के सीएम के नाम का भोपाल में गुरुवार को देर रात को ऐलान हो गया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रात 8 बजे के करीब एक फोटो ट्वीट की. जिसमें वो कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिख रहे थे. इसमें उन्होंने Leo Tolstoy का एक कथन लिखकर राजनैतिक संदेश दिया कि धैर्य और समय दो सबसे ताकतवर योद्धा होते हैं. ऐसा माना गया कि इसके माध्यम से राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य को धैर्य रखने के लिए कह दिया और यह बता दिया कि कमलनाथ का समय आ गया है. 

Advertisement

इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रात साढ़े आठ बजे के करीब ट्विटर पर लिखा कि "ये कोई रेस नहीं और ये कुर्सी के लिए नहीं, हम यहां मध्य प्रदेश की जनता की सेवा के लिए हैं,  मैं भोपाल आ रहा हूं, और आज ही CM के नाम का एलान होगा." इससे भी ऐसा लगा कि ज्योतिरादित्य ने कमलनाथ के सामने सरेंडर कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement