Advertisement

कमलनाथ ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी, 880 करोड़ रुपये बजट की मांग

मध्यप्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के साथ हाल ही में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामलों के बीच महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. सीएम ने हाईटेक टेक्नोलॉजी वाला सेटअप लगाने का प्रस्ताव दिया है. 

 मुख्यमंत्री कमलनाथ (संकेतिक तस्विर) मुख्यमंत्री कमलनाथ (संकेतिक तस्विर)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए दुष्कर्म और हत्या के बीच महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार पर उंगली उठी थी. जिसके बाद कमलनाथ ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए और राज्य में हो रहे आपराध पर लगाम लगाने के लिए कुछ योजना बनाई है. इसी विषय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए सीएम कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह से आए दिन हो रहे अपराधों को रोकने के लिए एक दुरुस्त सेटअप लगाने का प्रस्ताव दिया है.

Advertisement

चिट्ठी में कमलनाथ ने सेटअप के लिए केंद्र से 880 करोड़ रुपये का बजट मांगा है. सीएम कमलनाथ के मुताबिक ये एक हाईटेक टेक्नोलॉजी वाला सेटअप होगा जिसमें अपराधों पर काम करने वाला इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर, काउंसलर, वकील और लीगल एडवाइज़रों की पूरी एक टीम होगी. अपराध के बाद ज्यादातर मामलों में फोरेंसिक सबूतों और डीएनए की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.शाह को लिखी चिट्ठी में कमलनाथ ने सेटअप में इस सभी बातों का जिक्र करते हुए लिखा कि इसमे आधुनिक डीएनए लैब और फोरेंसिक लैब को भी शामिल किया जाएगा.

सीएम कमलनाथ ने लिखा है कि इस सेटअप के लिए 880 करोड़ रुपए का बजट इसलिए जरूरी है ताकि इस बजट से उपकरणों की खरीद से लेकर स्टाफ, विभाग के अपने वाहन और विभाग के मुख्यालय की जरूरत को पूरा किया जा सके.  

Advertisement

उज्जैन, भोपाल में वारदात से दहल गया था प्रदेश

हाल ही में मध्यप्रदेश के 2 शहरों उज्जैन और भोपाल में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद कमलनाथ सरकार पर चौतरफा दबाव बन गया था और बीजेपी ने सरकार पर जमकर हल्ला बोला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement