Advertisement

कमलनाथ का विवादित बयान, कहा-सजावट के आधार पर नहीं चुने महिला उम्मीदवार

मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बीजेपी ने 27 और कांग्रेस ने 25 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है.

फाइल फोटो (पीटीआई) फाइल फोटो (पीटीआई)
रविकांत सिंह/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. आरएसएस पर दिए बयान का विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि कमलनाथ के एक और बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है.

भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा, 'महिलाओं को कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नही दिया जाता'. दरअसल, मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उसी दौरान उनसे एक पत्रकार ने टिकट वितरण में महिलाओं की कम भागीदारी पर सवाल पूछा तो कमलनाथ ने जवाब दिया, 'देखिए जो जीतने वाली महिलाएं थीं उनको हमने टिकट दिया है, केवल कोटा और सजावट के लिए हम उस रास्ते मे नहीं गए'.

Advertisement

आपको बता दें कि कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए करीब 27 महिलाओं को टिकट दिया है. यानी कुल उम्मीदवार का लगभग लगभग 10 फीसदी और इसी को लेकर पत्रकारों ने कमलनाथ से सवाल किया था.

शिवराज ने साधा कमलनाथ पर निशाना

कमलनाथ के बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमलनाथ के बयान से उन्हें हैरानी भी हो रही है और दुख भी. राजगढ़ ज़िले में बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि 'आज मैंने देखा कमलनाथ जी को कहते हुए. मुझे आश्चर्य भी हुआ और दुख भी. वो बोल रहे हैं टिकट के बारे में कि मैं सजावट के लिए महिलाओं को टिकट नहीं देता हूं. कमलनाथ, ये माताएं-बहने, ये हमारी बेटियां, ये भारत की संस्कृति में सजावट नहीं हैं. ये गांगा-गीता-गायत्री हैं, सीता-सत्या-सावित्री हैं, दुर्गा-लक्ष्मी-सरस्वती हैं.'

Advertisement

ट्विटर पर भी कांग्रेस को घेरा

सार्वजनिक मंच पर कमलनाथ के बयान पर जवाब देने के साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर भी कांग्रेस को घेरा और लिखा, 'मध्य प्रदेश की धरती माताओं-बेटियों और बहनों का सम्मान करने वालों की धरती है. बेटियों के पांव धो कर उस पानी को मैं माथे से लगाता हूं लेकिन बहनों को सजावट की चीज़ कह कर कांग्रेस उनका अपमान करती है. महिलाओं कि इज्जत ना करे तो ऐसी कांग्रेस को क्यों लाना?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement