Advertisement

मध्य प्रदेश में सचिव की जगह कर दिया सरपंच का तबादला

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब विधानसभा में देवतालाब से बीजेपी के विधायक गिरीश गौतम ने कमलनाथ सरकार को तबादलों पर घेरते हुए कहा कि मंत्री तबादलों में इतने व्यस्त हैं कि पंचायत सचिव की जगह सरपंच का ही तबादला कर दिया.

Photo- ANI Photo- ANI
गौरव पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आए दिन तबादले किए जा रहे हैं. इसी बीच रीवा जिले में अब एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां तबादले की हड़बड़ी में एक सचिव की जगह सरपंच का ही ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया गया.

दरअसल, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब विधानसभा में देवतालाब से बीजेपी के विधायक गिरीश गौतम ने कमलनाथ सरकार को तबादलों पर घेरते हुए कहा कि मंत्री तबादलों में इतने व्यस्त हैं कि पंचायत सचिव की जगह सरपंच का ही तबादला कर दिया.

Advertisement

विधायक ने सदन में जिला पंचायत रीवा के पांच जुलाई के आदेश का जिक्र किया. विधायक ने बताया कि रीवा जिले के ग्राम पंचायत शिवपुरवा की प्रभारी सचिव विभा द्विवेदी की बजाय सरपंच बिहारी लाल पटेल का ही तबादला कर दिया गया.

वहीं कमलनाथ सरकार में ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि सरकार के स्तर पर गलती नहीं बल्कि लिपिकीय गलती है. निचले स्तर के लोगों को अधिक सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

मामले में शिवराज सरकार में मंत्री रहे बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने भी आरोप लगाया कि सरकार तबादला उद्योग में मस्त है इसलिए उसने यह भी ध्यान नहीं कि सरपंच का तबादला नहीं होता. आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में पैसे दो और कुछ भी संभव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement