Advertisement

17 दिसंबर को शपथ लेंगे कमलनाथ, सिंधिया की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल

कांग्रेस विधायक दल के नेता कमलनाथ ने राज्यपाल को विधायकों की लिस्ट सौंपी. इस दौरान उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं मौजूद थे. इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे है.

राज्यपाल से नियुक्ति पत्र लेते हुए कमलनाथ (फोटो-ट्विटर) राज्यपाल से नियुक्ति पत्र लेते हुए कमलनाथ (फोटो-ट्विटर)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन से शुक्रवार सुबह मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. कमलनाथ 17 दिसंबर को मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने की शपथ लेंगे.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर कमलनाथ ने उन्हें विधायकों की लिस्ट भी दी, जिसके बाद राज्यपाल ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने का नियुक्ति पत्र भी सौंपा. राज्यपाल से नियुक्ति पत्र हासिल करने के बाद कमलनाथ ने बाहर आकर नियुक्ति पत्र दिखाया. इस दौरान आजतक से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर ली है और 17 दिसम्बर को वो भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Advertisement

सिंधिया की गैरमौजूदगी से उठे सवाल

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच पेंच फंसा हुआ था, लेकिन देर रात कमलनाथ ने बाजी मार ली. अब इसे संयोग कहें या कुछ और लेकिन शुक्रवार को जब कमलनाथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे तो उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव और विवेक तन्खा तो मौजूद रहे, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया इस दौरान नदारद रहे, जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं.

शिवराज ने दी कमलनाथ को बधाई

राज्यपाल से मुख्यमंत्री का नियुक्ति पत्र हासिल करने के बाद कनलनाथ को शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी. शिवराज ने ट्वीट कर लिखा 'मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने पर कमलनाथ जी को बधाई. मध्यप्रदेश की जनता के जीवन को सुखमय बनाने के लिए हमने अनथक प्रयास किए. जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखते हुए प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित में कार्य किये जाएंगे यही भावी सरकार से अपेक्षा है. शुभकामनाएं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement