Advertisement

MP: होलिका दहन पर डांस करते हुए युवक ने अपने सीने में घोंपा चाकू, तड़प-तड़पकर मौत

इंदौर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक होलिका दहन के प्रोग्राम में डीजे पर डांस कर रहा है. डांस करते- करते उसने चाकू निकाला और सीने पर मारने की एक्टिंग करने लगा. इस दौरान चाकू उसके सीने में घुस गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक के चाकू मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई (फोटो- सोशल मीडिया) युवक के चाकू मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई (फोटो- सोशल मीडिया)
धर्मेंद्र कुमार शर्मा/रवीश पाल सिंह
  • इंदौर ,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST
  • चाकू निकाला और सीने पर मारने की एक्टिंग करने लगा
  • युवक के चाकू मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की गोविंद कॉलोनी में एक युवक को होली का जश्न मनाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. होली की मस्ती में डांस करने के दौरान युवक ने खुद के सीने में चाकू मार लिया. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

होलिका दहन के प्रोग्राम में डीजे पर डांस कर रहा था युवक 

यह घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद कॉलोनी की है. यहां रहने वाला युवक गोपाल (38)  होलिका दहन के प्रोग्राम में डीजे पर डांस कर रहा था. गाने पर नाचते हुए उसने हाथ में एक चाकू लिया और खुद के सीने में मारने का एक्शन करने लगा. इस दौरान चाकू गोपाल के सीने में गहराई तक घुस गया और इस वजह से उसके सीने से खून बहने लगा. 

DJ पर डांस कर रहे युवकों ने शराब पी हुई थी  

आसपास मौजूद दोस्तों और रिश्तेदार उसे पास के एक अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि डांस कर रहे सभी युवकों ने शराब पी रखी थी. मृतक सिलाई का काम करता था.

Advertisement

बाणगंगा थाने के जांच अधिकारी योगेश सिंह ने बताया कि मृतक गोपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो हॉस्पिटल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मृतक शादीशुदा है वो अपने बेटे और माता-पिता के साथ रहता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement