Advertisement

MP: मॉनसून में आसमान से बरसी मौत, बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में प्रकृति ने कहर ढाया है. मॉनसून ने दस्तक दी तो बिजली गिरने के मामले तेजी से बढ़े. पन्ना जिले में ही बिजली गिरने से 48 घंटों के भीतर 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं करीब 17 अन्य घायल हैं.

मध्य प्रदेश में आसमान से बरसी आफत (सांकेतिक तस्वीर) मध्य प्रदेश में आसमान से बरसी आफत (सांकेतिक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह
  • पन्ना,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST
  • नहीं थम रहा आकाशीय बिजली का कहर
  • 48 घंटे के भीतर 6 लोग गंवा चुके जान
  • मृतकों के परिवारों को 4 लाख का मुआवजा

मध्यप्रदेश में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ी तो अब इससे होने वाले हादसे भी बढ़ गए हैं. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बीते 48 घंटों के दौरान बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है. बीते 48 घंटों के दौरान पन्ना जिले के उरैहा, पिपरिया दौन, चौमुखा और सिमराखुर्द सहित पांच गांवों में बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं.

Advertisement

उरेहा में दो महिलाओं की खेत में धान रोपते वक्त बिजली गिरने से मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग घायल हुए है. इसके अलावा पन्ना के पिपरिया दौन, चौमुखा और सिमरखुर्द सहित चार गांवों में एक-एक शख्स की मौत हुई है. यहां 7 लोगों के घायल होने की सूचना है. 

इतने बड़े पैमाने पर बिजली गिरने से मौत की खबर लगते ही पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा और एसपी धर्मराज मीना ने मौके का दौरा किया और घायलों का हालचाल जाना. पन्ना कलेक्टर ने बताया कि घायलों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है.

आमेर किले पर 40 मिनट में कई बार गिरी आकाशीय बिजली, जो जहां खड़ा था, वहीं गिर पड़ा...
 

मृतकों के परिवारों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा

प्रशासन ने यह भी ऐलान किया है कि मृतकों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 5-5 हजार रुपए की राशि तत्काल उपलब्ध करा दी गई है. सोमवार तक शासन से 4 लाख रुपए की राहत राशि मृतकों के परिजनों को उपलब्ध करवा दी जाएगी.

Advertisement

गौरतलब है कि जुलाई की शुरुआत में ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से बड़े पैमाने पर लोगों की मौत हुई थी जिसपर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुख जताया था. 

(पन्ना से डीके शर्मा के इनपुट के साथ.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement