Advertisement

RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में शिरकत करने ग्वालियर पहुंचे अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंच चुके हैं, जहां वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक से इतर अमित शाह आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत से भी चर्चा करेंगे.

Bharatiya Janata Party president Amit Shah (Courtesy- PTI) Bharatiya Janata Party president Amit Shah (Courtesy- PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • ग्वालियर,
  • 09 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह ग्वालियर पहुंच चुके हैं. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आरएसएस के समन्वय पर भी चर्चा होगी.

इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक से इतर अमित शाह आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत से भी चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 8 मार्च से शुरू हुई है, जो 10 मार्च तक चलेगी.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार रात बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा जेपी नड्डा, थावरचंद गहलोत, राम लाल और शिवराज सिंह चौहान शामिल रहे.

लोकसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान होने वाला है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी करना शुरू कर दिया है. इस बार का लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं. हालांकि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में विपक्षी दल एक साथ आते नजर नहीं आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement