Advertisement

मध्य प्रदेशः इंदौर के पूर्व खनिज अधिकारी के घर लोकायुक्त का छापा

लोकायुक्त की टीम खन्ना के घर घंटों से दस्तावेज खंगाल रही है. बताया जाता है कि लोकायुक्त की टीम ने प्रदीप खन्ना के तीन घरों पर एक साथ छापेमारी की कार्यवाही की है. प्रदीप पटेल इंदौर के भी खनिज अधिकारी रहे हैं. लीज से संबंधित एक मामले में खन्ना का नाम आने के बाद उनका तबादला इंदौर से श्योपुर कर दिया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई) प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • इंदौर में जमीन, दो बंगले और फ्लैट के कागजात मिले
  • प्रदीप खन्ना के तीन घरों पर एकसाथ हुई छापेमारी
  • श्योपुर में जिला खनिज अधिकारी हैं प्रदीप खन्ना

इंदौर के खनिज अधिकारी रहे प्रदीप खन्ना के घर लोकायुक्त ने छापेमारी की है. लोकायुक्त की इंदौर के पटेल नगर और बाइपास स्थित खन्ना के मकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक खन्ना के घर से करोड़ों रुपये की कीमत की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं.

लोकायुक्त की टीम खन्ना के घर घंटों से दस्तावेज खंगाल रही है. बताया जाता है कि लोकायुक्त की टीम ने प्रदीप खन्ना के तीन घरों पर एक साथ छापेमारी की कार्यवाही की है. प्रदीप पटेल इंदौर के भी खनिज अधिकारी रहे हैं. लीज से संबंधित एक मामले में खन्ना का नाम आने के बाद उनका तबादला इंदौर से श्योपुर कर दिया गया था.

Advertisement

प्रदीप खन्ना अभी श्योपुर में जिला खनिज अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. खन्ना को इंदौर में पोस्टिंग के समय कमिश्नर ने निलंबित भी किया था. मिली जानकारी के मुताबिक खन्ना के घर पर छापेमारी के दौरान लोकायुक्त की टीम को बड़ी मात्रा में नकदी भी मिली है.

खन्ना के घर से आठ लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. साथ ही इंदौर में भी जमीन, दो बंगले और एक फ्लैट के कागजात भी लोकायुक्त की टीम के हाथ लगे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement