Advertisement

MP: AAP नेता पहुंचे चुनाव आयोग, रखी VVPAT की गणना की मांग

आम आदमी पार्टी के मुताबिक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि राज्य के सभी बूथों पर जाने वाली ईवीएम में वीवीपैट लगाया जाएगा. निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात के बाद आलोक अग्रवाल ने कहा कि ईवीएम मशीनों को लेकर देशभर में एक भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव आयोग पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव आयोग पहुंचे
रवीश पाल सिंह/देवांग दुबे गौतम
  • भोपाल,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बी एल कांताराव से मुलाकात की. आलोक अग्रवाल ने इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाली सभी ईवीएम मशीन पर वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट (वीवीपैट) की व्यवस्था करने और उनमें से 25 फीसदी विधानसभाओं की 25 फीसदी ईवीएम पर रेंडम तरीके से वीवीपैट की गणना करने की मांग की है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के मुताबिक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि राज्य के सभी बूथों पर जाने वाली ईवीएम में वीवीपैट लगाया जाएगा. निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात के बाद आलोक अग्रवाल ने कहा कि ईवीएम मशीनों को लेकर देशभर में एक भ्रम की स्थिति बनी हुई है. पिछले कई विधानसभा एवं अन्य स्थानीय चुनावों में ईवीएम मशीनों को हैक करने से लेकर इनका दुरुपयोग करने तक की सूचनाएं मिली हैं. ऐसे में जनता और देश-प्रदेश के मतदाताओं के बीच ईवीएम मशीनों के जरिए होने वाले चुनावों को लेकर व्यापक संदेह ने जन्म ले लिया है.  इसे दूर करने के लिए वीवीपैट की व्यवस्था जरूरी है.

आम आदमी पार्टी के मुताबिक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आग्रह किया गया है कि चुनाव में वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट (वीवीपीएट) की व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाली सभी ईवीएम मशीनों में की जाए. गणना के समय किसी भी रैंडम 25 फीसदी विधानसभाओं में से 25 फीसदी मशीनों के साथ वीवीपैट पर्चियों की भी गणना कर मशीन के रिजल्ट से मिलान किया जाए.

Advertisement

ऐसा करने से महज 6.25 फीसदी मशीनों की गणना से मशीनों के बारे में उठ रहे सवालों का जवाब मिल सकेगा और चुनाव में लगने वाली मशीनों को सही समय पर बुलाकर कर पहले जांच कर ली जाए,  ताकि चुनाव के समय मशीन खराब निकलने से रुकावट न हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement