Advertisement

एमपी: टंकी पर गिरा हाईटेंशन तार, गैस सिलेंडर में विस्फोट, टला बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक गुमटी में रखे गैस की सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते बचा. यह विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी गूंज आस-पास के इलाके में सुनाई दी. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा है.

गैस की टंकी में हुआ था ब्लास्ट. गैस की टंकी में हुआ था ब्लास्ट.
प्रमोद कारपेंटर
  • मालवा,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • गैस टंकी में ब्लास्ट, लोगों ने बनाया वीडियो
  • गुमटी में रखी थी गैस टंकी, आग के बाद विस्फोट
  • गुमटी के ऊपर से गुजर रही थी हाइटेंशन लाइन

मध्य प्रदेश के आगर मालवा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब एक गुमटी में लगी आग की वजह से गैस की टंकी में ब्लास्ट हो गया. इस क्षेत्र में मां बंगलामुखी मंदिर मार्क पर 11 केवी हाइटेंशन का एक तार गुमटी पर गिर पड़ा. तार गिरते ही आग लग गई.

तेज हवा और भीषण आग की वजह से आग की लपटों ने आस-पास की कई गमुटियों को अपनी जद में ले ली, जिसके बाद देखते-देखते ही देखते गुमटियां जलकर राख होने लगीं. तभी एक गुमटी में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद आग और भड़क गई. 

Advertisement

यह विस्फोट इतना भयानक था, आस पास के इलाकों में तेज धमक सुनाई दी. विस्फोट के बाद आग की लपटें 20 से 40 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गई. गनीमत ये रही कि शहर में कोरोना कर्फ्यू के चलते सड़कों पर लोग नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. 

ओलंपिक विनर, जो बन गया किलर!

स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश.

 
हालांकि आग लगने के बाद कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे और करीब जा रहे लोगों को मौके पर जाने से रोका. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची. इस दौरान कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की. कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया. हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-
MP: लाइन में पासबुक, वेटिंग में किसान..अपने पैसे निकालने के लिए आधी रात से बैंक में कतार
MP: स्कूल वाले चोरी-छिपे करा रहे 10वीं की परीक्षा, प्रशासन ने मारा छापा और फिर....
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement