Advertisement

प्रेम की अजब कहानी: जब लड़की को हुआ लड़की से प्यार फिर हुआ अपराध

जिस लड़की पर नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने का आरोप है वो लड़के की तरह रहना पसंद करती है. वह लड़कों की ही तरह पैंट-शर्ट और जींस पहनती है. वहीं वो लड़कों की तरह हेयर स्टाइल भी रखती है. यही नहीं, वह बातें भी लड़कों की तरह ही करती है.

लड़की ने ही किया लड़की को किडनैप (फोटो- रवीश पाल) लड़की ने ही किया लड़की को किडनैप (फोटो- रवीश पाल)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

  • लड़की को नाबालिग युवती से हुआ प्यार
  • शादी करने पर अड़ी दोनों लड़कियां

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से दो लड़कियों के बीच प्यार का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग में नाबालिग युवती को एक बालिग युवती भगाकर ले गई. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, मामला अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ थाने के पानगोला गांव का है. भागने वाली दोनों लड़कियां हैं, लेकिन इनमें से एक बालिग है इसलिए सिर्फ उसे ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों लड़कियों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों एक साल पहले भी घर से भाग गई थीं.

Advertisement

हालांकि तब पंचायत ने दोनों पर दंड लगाकर मामले को सुलझा लिया था. अब दो महीने पहले दोनों लड़कियां एक बार फिर भाग गईं जिन्हें मंगलवार को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने बालिग लड़की के खिलाफ धारा 363 (IPC) के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया है.

लड़कों की तरह रहती है बालिग लड़की

दरअसल, जिस लड़की पर नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने का आरोप है वो लड़के की तरह रहना पसंद करती है. वह लड़कों की ही तरह पैंट-शर्ट और जींस पहनती है. वहीं वो लड़कों की तरह हेयर स्टाइल भी रखती है. यही नहीं, वह बातें भी लड़कों की तरह ही करती है.

पकड़े जाने के बाद भी आरोपी लड़की का कहना है कि भले ही उस पर मामला दर्ज हो गया हो लेकिन वो शादी उसी लड़की से करेगी जिसको भगाकर ले गई थी. वहीं उसके साथ भागकर गई नाबालिग लड़की भी भगाकर ले जाने वाली लड़की से शादी की ज़िद पर अड़ी है.

Advertisement

जोबट एसडीओपी आरसी भाकर ने बताया कि उदयगढ़ थाने में नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. नाबालिग लड़की के घरवालों ने गांव की ही रहने वाली एक लड़की पर अपनी लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया था. कई जगह छानबीन के बाद मंगलवार को दोनों को पकड़ा गया. जिस लड़की को भगाकर ले जाया गया वो भले ही आरोपी लड़की के पक्ष में बयान दे रही है लेकिन उसके नाबालिग होने के कारण वो मान्य नहीं हुआ. इसी वजह से बालिग लड़की के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement