Advertisement

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए आज कांग्रेस और बीजेपी की आ सकती है लिस्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट गुरुवार को जारी कर सकती हैं.

कांग्रेस और बीजेपी (फोटो-aaktak) कांग्रेस और बीजेपी (फोटो-aaktak)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस और बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकते हैं. बुधवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई, जिसमें अभी तक कुल 160 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए हैं. वहीं, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार होनी है और माना जा रहा देर रात लिस्ट जारी कर सकती है.

Advertisement

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे को आधार बनाया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं के बीच हुए बैठक में सर्वे के तहत 70 से 80 फीसदी सीटों पर नामों को सिंगल नाम तय कर लिए हैं.

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार को होगी. माना जा रहा है कि इसी दिन देर रात तक बीजेपी पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

दिल्ली में चर्चा के दौरान महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खुद के बजाय बेटे आकाश के लिए इंदौर शहर की किसी एक सीट से टिकट मांगा है, जिस पर शाह गुरुवार को निर्णय लेंगे. शाह के साथ चर्चा में इस बात पर भी सहमति बन गई है कि लंबे समय से संगठन में काम कर रहे कुछ पदाधिकारियों को भी इस बार विधानसभा का टिकट मिले.

Advertisement

कांग्रेस की सीईसी ने बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए 30 सिंगल नामों को मंजूरी दे दी है. ये नाम बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र से हैं. कांग्रेस ने160 सीटों पर दावेदारों के नामों तकरीबन फाइनल कर चुकी है. उम्मीदवारों को लेकर अब तक स्क्रीनिंग कमेटी की 12 राउंड की बैठकें हो चुकी हैं. कांग्रेस पहली सूची गुरुवार घोषित कर सकती है.

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू हो रही है, जो 9 नवंबर तक चलेगी. इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने 5 नवंबर तक अपनी सभी सूचियां जारी करने की संभावना जताई है. वहीं बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement