Advertisement

MP चुनावः नीमच सीट पर चौका लगाना चाहेगी BJP, क्या कांग्रेस कर पाएगी सेंधमारी?

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और इसकी वजह से राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी सत्ता विरोधी लहर पर सवार होने के लिए पूरा दमखम लगा रही है.

मध्य प्रदेश चुनाव (फोटो-Reuters) मध्य प्रदेश चुनाव (फोटो-Reuters)
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:38 AM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की सक्रियता बढ़ी हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया जन संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. लेकिन इन सबके बावजूद विभिन्न दलों के केंद्रीय नेता भी बीच-बीच में राज्य का दौरा कर चुनावी माहौल को गरम कर रहे हैं.

Advertisement

नीमच जिले की तस्वीर

मध्य प्रदेश में नीमच जिले में 3 विधानसभा सीटें हैं. इनमें मनासा, नीमच और जावद विधानसभा सीटें शामिल हैं. इन तीनों सीटों पर अभी भाजपा कायम है. मनासा से कैलाश चावला, नीमच से दिलीप सिंह परिहार और जावड़ा से ओम प्रकाश सकलेचा विधायक हैं.

नीमच जिले की तीन विधानसभा सीटों मनासा, नीमच और जावड़ा पर 5,26,403 मतदाता हैं जिनमें से 2013 के चुनावों में 4,02,525 यानी 76.5 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग किया था. आंकड़े बताते हैं कि तीनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  को 1,85,326 (46.0%), कांग्रेस को 1,12,693 (28.0%), निर्दलीय उम्मीदवारों को 94,508 (23.5%), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) को 3,380 (0.8%) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 3,253 (0.8%) वोट मिले थे.

नीमच सीट का समीकरण

नीमच विधानसभा सीट पर अभी भाजपा का कब्जा है. इस सीट पर 25 नवंबर 2013 को मतदान और 8 दिसंबर 2013 को मतगणना हुई थी, जहां भाजपा के दिलीप सिंह परिहार ने जीत हासिल की थी. 2008 और 2003 के चुनावों में इस सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा. वैसे यहां चुनावी राजनीति का इतिहास खंगाला जाए तो यह सीट ज्यादतर समय भगवा पार्टी के ही कब्जे में रही है. ऐसे में मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने की चाहत रखने वाली कांग्रेस भाजपा को चौका लगाने से रोकना चाहेगी.

Advertisement

विधानसभा चुनाव-2013

भाजपा-दिलीप सिंह परिहार- 73,320 (50.1%)

कांग्रेस-नंदकिशोर पटेल- 51,653      (35.3%)

विधानसभा चुनाव-2008

भाजपा-खुमान सिंह शिवाजी- 43,580  (37.4%)   

कांग्रेस-रघुराज सिंह चौरदिया- 29,737       (25.5%)    

विधानसभा की तस्वीर

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए इसी साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं. 230 में से 35 अनुसूचित जाति जबकि 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 148 गैर-आरक्षित सीटें हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 165 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस को 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 4 जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2013 में मध्य प्रदेश में कुल 4,66,36,788 मतदाता थे जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 22064402 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 24571298 और अन्य वोटर्स 1088 थे. 2013 में 72.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement