Advertisement

MP: भांडेर में जीत का चौका लगाने की कोशिश में BJP, कांग्रेस की नजर वापसी पर

मध्य प्रदेश की भांडेर सीट पर बीजेपी की नजर जीत का चौका लगाने पर है तो वहीं कांग्रेस 1998 के बाद एक बार फिर वापसी की कोशिश में है.

बीजेपी बीजेपी
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

भांडेर विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आती है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. पिछले तीन चुनावों से इस सीट पर बीजेपी को ही जीत हासिल हुई है. बीजेपी के घनश्याम पिरौनियां ने 2013 के चुनाव में 36878 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के अरुण कुमार थे, जिनको 29227 वोट मिले थे. हालांकि बीजेपी को 3 जीत तो हासिल हुई है, लेकिन तीनों ही बार उसके उम्मीदवार अलग-अलग रहे हैं.

Advertisement

2008 के चुनाव में भी बीजेपी ने जीत हासिल की थी. आशा राम अहिरवार बीजेपी के टिकट से विधानसभा पहुंचे थे. वहीं लोकजनशक्ति पार्टी के फूल सिंह 16363 वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे. इसके पहले 2003 में बीजेपी के कमलापत आर्य ने जीत हासिल की थी.

इस सीट पर ओबीसी मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं. बीजेपी की कोशिश एक बार फिर इस सीट पर जीत का चौका लगाने की है. वहीं कांग्रेस बीजेपी के इस किले में सेंध लगाने की कोशिश में है. कांग्रेस को आखिरी बार इस सीट पर 1998 में जीत हासिल हुई थी. केशरी प्रसाद चौधरी तब विधायक चुने गए थे.

कांग्रेस की ओर से अरुण कुमार भारती टिकट के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं बीजेपी वर्तमान विधायक घनश्याम पिरौनियां को एक बार फिर टिकट दे सकती है.

Advertisement

2013 में क्या थे मध्य प्रदेश नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement