Advertisement

MP चुनाव: बीजेपी में टिकट बंटवारे पर घमासान, कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने टिकटों का ऐलान कर दिया है. इसमें कई नेताओं के टिकट कटे हैं . इससे नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह/देवांग दुबे गौतम
  • भोपाल,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने टिकटों का ऐलान कर दिया है. टिकट ऐलान करने के 24 घंटे भीतर ही बीजेपी को विरोध का सामना करना पड़ा है. दरअसल बीजेपी ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिये 177 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें कई नेताओं के टिकट कटे हैं. इससे नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया.

Advertisement

सरदारपुर से बीजेपी ने संजय बघेल को इस बार टिकट दिया है और स्थानीय विधायक वेल सिंह भूरिया का टिकट काटा है. इससे नाराज होकर वेल सिंह भूरिया अपने समर्थकों के साथ भोपाल स्थित सीएम आवास पहुंचे और संजय बघेल का टिकट काटने की मांग की.

भूरिया ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि सरदारपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा है और बीजेपी यहां 23 हज़ार से ज्यादा वोटों से हार चुकी थी, लेकिन उन्होंने पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर बीजेपी की झोली में जीत डाली थी.

भूरिया ने कहा कि वो सीएम शिवराज से मिलकर प्रत्याशी बदलने की मांग करेंगे और ऐसा नहीं हुआ तो बीजेपी के सामने सरदारपुर सीट में मुश्किल खड़ी हो जाएगी.  

गोविंदपुरा सीट पर भी तकरार

बीजेपी की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली गोविंदपुरा सीट को लेकर भी शनिवार को हंगामा हुआ. दरअसल बीजेपी की पहली सूची में गोविंदपुरा सीट को होल्ड पर रखा गया है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर खुद के या उनकी बहू कृष्णा गौर के लिये टिकट मांग रहे हैं. लेकिन सीट होल्ड पर होने के बाद टिकट कटने की आशंका भर से ही गौर परिवार के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

Advertisement

कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल गौर या उनकी बहू कृष्णा गौर के लिए टिकट की मांग की है. सिर्फ यही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ऐसा ना होने पर बीजेपी से बगावत का ऐलान किया है. गोविंदपुरा सीट भोपाल में बीजेपी की सबसे मजबूत सीट मानी जाती है. यहां पर 44 साल से बाबूलाल गौर विधायक हैं, ऐसे में गौर समर्थकों की नाराजगी पार्टी के लिए भारी पड़ सकती है.

कांग्रेस ने कसा तंज

बीजेपी में टिकट बंटवारे के बाद विरोध के उठते स्वर के बीच कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी में पैसे देकर टिकट खरीदा गया है जिससे आम कार्यकर्ता नाराज हैं और विरोध कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement