Advertisement

मध्य प्रदेश में जातीय संगठनों ने उठाई ज्यादा टिकट की मांग

राज्य के सिंधी, मुस्लिम और स्वर्णकार समाज ने अपने समुदाय के लोगों के लिए टिकट की मांग की है. इसके साथ ही इन्होंने कहा कि जो पार्टी सर्वाधिक टिकट देगी समाज उसे ही समर्थन करेगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जातीय संगठन अपने समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार बनाए जाने की मांग करने लगे हैं. राज्य के सिंधी, मुस्लिम और स्वर्णकार समाज ने अपने समुदाय के लोगों के लिए टिकट की मांग की है. इसके साथ ही इन्होंने कहा है कि जो पार्टी सर्वाधिक टिकट देगी समाज उसे ही समर्थन करेगा.

Advertisement

ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल भोपाल के गांधी भवन में सेमीनार कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिल्ली काउंसिल ने कांग्रेस समेत अन्य कई राजनीतिक दलों से मांग की है कि जहां भी मुस्लिम आबादी 60 हजार से अधिक है, वहां समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जाए. बीजेपी से टिकट की मांग मिल्ली काउंसिल नहीं कर रहा है.

सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक में भी ऐसा ही फैसला किया गया है. आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिलाए जाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में अधिकांश वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सिंधी समाज की राजनीतिक दल उपेक्षा कर रहे हैं. समाज उसी दल का साथ देगा, जो उनके समाज को पर्याप्त संख्या में टिकट देगा. इस बैठक में शहर की सभी 27 मोह‍ल्ला पंचायतों ने भाग लिया.

Advertisement

विधानसभा चुनाव में स्वर्णकार समाज किस पार्टी को समर्थन दे, यह फैसला समाज की 5 अगस्त को टीटी नगर दशहरा मैदान में आयोजित महापंचायत में किया जाएगा. समाज की महिलाओं ने निर्णय लिया कि वे महापंचायत के लिए घर-घर पीले चावल देकर पंचायत में आने का आमंत्रण देंगी. स्वर्णकार समाज को जो राजनीतिक दल उचित प्रतिनिधित्व देगा, समाज उसी का समर्थन करेगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement