Advertisement

MP: शिवराज लहर में भी कांग्रेस ने किया था नरसिंहगढ़ सीट पर कब्जा

मध्य प्रदेश की नरसिंहगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. गिरीश भंडारी यहां से विधायक हैं. उन्होंने चुनाव में बीजेपी के मोहन शर्मा को हराया था. 

कांग्रेस (फाइल फोटो) कांग्रेस (फाइल फोटो)
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

मध्य प्रदेश की नरसिंहगढ़ विधानसभा सीट राजगढ़ जिले में आती है. यहां पर कुल 195145 मतदाता हैं. इसमें सबसे ज्यादा अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों की आबादी है. दोनों ही जातियों के करीब 25-25 हजार मतदाता हैं. इस क्षेत्र में मीणा, चौरसिया और खाती समाज की संख्या भी अच्छी खासी है.

फिलहाल सीट पर कांग्रेस का कब्जा है और गिरीश भंडारी यहां से विधायक हैं. 2013 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के मोहन शर्मा को 23 हजार से ज्यादा से वोटों  से हराया था. गिरीश भंडारी को 85847 वोट मिले थे तो वहीं बीजेपी के मोहन शर्मा को 62829 वोट मिले थे.

Advertisement

2008 के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. 2013 चुनाव हारने वाले मोहन शर्मा को इस बार जीत मिली थी. उन्होंने इस चुनाव में गिरीश भंडारी को 3000 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

इस क्षेत्र में उद्योग व रोजगार का अभाव है. मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज न होना इस क्षेत्र में बड़ी समस्या है. यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है. इसके अलावा यहां के कई गांवों में आज भी सड़के नहीं हैं.

क्या थे 2013 में राज्य के चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement