Advertisement

मध्य प्रदेश चुनाव 2018: पंधाना सीट पर 23750 वोटों के अंतर से जीती BJP

प्रदेश की पंधाना विधानसभा सीट पर बीजेपी के रामप्रताप डोंगरे ने कांग्रेस की छाया मोरे को 23750 वोटों के अंतर से शिकस्त दी .

बीजेपी की जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ता (फोटो- रायटर्स) बीजेपी की जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ता (फोटो- रायटर्स)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

मध्य प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2018 के बाद मतगणना पूरी हो चुकी है. प्रदेश की पंधाना विधानसभा सीट पर बीजेपी के रामप्रताप डोंगरे ने कांग्रेस की छाया मोरे को 23750 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है.

इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी छाया मोरे को 68094 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी रामप्रताप डोंगरे को 91844 वोट. बीते तीन चुनावों से इस सीट पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. कांग्रेस को आखिरी बार इस सीट पर जीत 1998 में मिली थी.

Advertisement

खंडवा जिले की पंधाना सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. 2008 से पहले यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ करती थी. यहां पर कुल 2 लाख 65 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. इस सीट पर जाति समीकरण अहम है. यहां भील समाज के 45 हजार मतदाता हैं. साथ ही अनुसूचित जाति के 40 हजार मतदाता हैं. इस क्षेत्र में गुर्जर समाज का भी दबदबा है.

Election Results 2018 Live Updates: आज फैसले का दिन, सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

2013 और 2008 में मिली थी बीजेपी को जीत

इस सीट पर 2013 में बीजेपी जीतकर आई थी और योगिता नवल सिंह बोरकर यहां की विधायक चुनी गईं. 2013 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के नंदू बारे को 17 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. इस चुनाव में योगिता बोरकर को जहां 89732 वोट मिले थे तो वहीं नंदू बारे को 72471 वोट मिले थे.

Advertisement

2008 के चुनाव की बात करें तो इस बार भी बीजेपी को जीत मिली थी, बीजेपी के अनार भाई वास्कले ने 3 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के नंदू बारे को हराया था. अनार भाई को इस चुनाव में 53064 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के नंदू बारे को 49671 वोट मिले थे.

Madhya Pradesh Election Results Live Updates: देखें हर सीट का हाल

MP में 2013 के चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement