Advertisement

इंदौर का नाम हो जाएगा इंदुर? BJP पार्षद ने रखा प्रस्ताव

नगर निगम के सभापति अजय सिंह नरूका ने बताया कि बीजेपी पार्षद सुधीर देड़गे ने ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला देते हुए इस बैठक में कहा कि इंदौर का मूल नाम 'इंदुर' है.

बीजेपी पार्षद ने रखा प्रस्ताव बीजेपी पार्षद ने रखा प्रस्ताव
जावेद अख़्तर/हेमेंद्र शर्मा
  • इंदौर ,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

देश के कई शहरों के नामों में बदलाव के बाद अब बात मध्यप्रदेश के इंदौर तक पहुंच गई है. इंदौर के नाम में परिवर्तन की बहस भी शुरू हो गई है. इस संबंध में नगर निगम के पार्षदों के सम्मेलन में एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी का नाम बदलकर 'इंदुर' किये जाने की मांग की गई.

Advertisement

नगर निगम के सभापति अजय सिंह नरूका ने बताया कि बीजेपी पार्षद सुधीर देड़गे ने ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला देते हुए इस बैठक में कहा कि इंदौर का मूल नाम 'इंदुर' है. इसलिए शहर को इसी नाम से संबोधित किया जाना चाहिए.

इस प्रस्ताव के बाद देड़गे से कहा गया है कि वह अपने दावे के समर्थन में ऐतिहासिक दस्तावेज पेश करें. इसके बाद विचार-विमर्श के आधार पर उनके प्रस्ताव पर उचित कदम उठाया जाएगा.

देड़गे ने बताया, 'प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर के कारण इस शहर का नाम इंदुर रखा गया था. लेकिन अंग्रेजों के गलत उच्चारण के कारण शहर का नाम इंदोर पड़ गया जो बाद में बदलकर इंदौर हो गया.' उन्होंने कहा कि इंदौर पूर्व होलकर शासकों की राजधानी रहा है और रियासत काल के कई ​ऐतिहासिक दस्तावेजों में भी इस शहर को 'इंदुर' ही बताया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement