Advertisement

MP: विधानसभा की सदस्यता गंवा चुके बीजेपी MLA प्रह्लाद लोधी को अब राज्यपाल से आस

मध्य प्रदेश विधानसभा से हाल ही में सदस्यता गंवा चुके बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता बहाल होगी या नहीं ये बड़ा सवाल अब तक बना हुआ है. इस बीच बीजेपी ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए वक्त मांगा था.

राज्यपाल से मुलाकात के लिए वक्त मांगा (फोटो-रवीश पाल सिंह) राज्यपाल से मुलाकात के लिए वक्त मांगा (फोटो-रवीश पाल सिंह)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 12 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

  • तहसीलदार के साथ मारपीट में गंवानी पड़ी थी सदस्यता
  • विधानसभा स्पीकर ने प्रह्लाद लोधी की सदस्यता रद्द की थी

मध्य प्रदेश विधानसभा से हाल ही में सदस्यता गंवा चुके बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता बहाल होगी या नहीं ये बड़ा सवाल अब तक बना हुआ है. इस बीच बीजेपी ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए वक्त मांगा था.

मध्य प्रदेश बीजेपी के मुताबिक राज्यपाल लालजी टंडन ने बीजेपी नेताओं को बुधवार दोपहर 12 बजे का वक़्त दिया है. बुधवार को बीजेपी नेता राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर प्रह्लाद लोधी को हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी सदस्यता बहाली की मांग करेंगे.

Advertisement

हाल ही में प्रह्लाद लोधी को राहत देते हुए हाई कोर्ट ने विशेष अदालत से मिली दो साल की सज़ा पर सात जनवरी तक के लिए रोक लगा दी है. बीजेपी का कहना है कि जिस सज़ा की वजह से विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता रद्द की गई है, जब उस सज़ा पर ही रोक लग गई है तो फिर ऐसे में विधानसभा की सदस्यता रद्द करने का फैसला भी मान्य नहीं होगा.

बीजेपी के मुताबिक सज़ा का आदेश आते ही जिस तेजी से स्पीकर ने प्रह्लाद लोधी की सदस्यता को रद्द किया था उन्हें अब उतनी ही तेज़ी उनकी सदस्यता बहाल करने में भी दिखानी चाहिए.

इस मामले में सुनाई थी 2 साल की सजा

बता दें कि तहसीलदार के साथ मारपीट और बलवे के एक पुराने मामले में भोपाल की विशेष अदालत ने पवई से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी को दोषी मानते हुए दो साल की सज़ा सुनाई थी.

Advertisement

कोर्ट का फैसला आने के बाद विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने प्रह्लाद लोधी की सदस्यता रद्द कर इसकी जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी थी. हालांकि 7 नवंबर को हाइकोर्ट ने लोधी की सज़ा पर दो महीने की रोक लगा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement