Advertisement

बीजेपी पर भारी पड़ सकता है शिवराज का ट्वीट, कांग्रेस कर सकती है शिकायत

चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले ही मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक तरह से चुनावी जंग छिड़ गई है. कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज के एक ट्वीट की शिकायत करने जा रही है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल)
रवीश पाल सिंह/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • भोपाल,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच अब बीजेपी के एक वीडियो पर कांग्रेस हमलावर है और चुनाव आयोग जाने की बात कर रही है.

सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए बीजेपी के एक वीडियो पर कांग्रेस आगबबूला है. दरअसल, 8 दिन पहले 21 अगस्त को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें पुलिस की वर्दी में महिला ना सिर्फ शिवराज सरकार का प्रचार कर रही है बल्कि वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स पिछली सरकार से शिवराज सरकार को बेहतर बताते हुए कह रहा है 'सरकार और सरकार में फर्क होता है.' अब इस वीडियो की शिकायत कांग्रेस चुनाव आयोग में करने जा रही है.

Advertisement

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने आज तक से कहा, 'मुझे आपत्ति इस बात की है कि वीडियो में पुलिस को दिखाया गया है जो सरकार के कर्मचारी हैं उसका दुरुपयोग किया जा रहा है. अपनी पार्टी के वोट के लिए यूनिफॉर्म में दिखाया है. बीजेपी झूठ बोल रही है और मुख्यमंत्री खुद उसे ट्वीट कर रहे है.'

कांग्रेस द्वारा वीडियो की चुनाव आयोग में शिकायत करने के मुद्दे पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि जब सरकार ने काम किया है तो उसे जनता को दिखाने में क्या आपत्ति है.

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, 'महिलाओं के सम्मान के लिए शिवराज सरकार ने बहुत काम किया है. वीडियो में जो दिख रहे हैं वो कोई पुलिस अधिकारी या पुलिस वाले नहीं है और जब हम लोगों ने काम किया है तो क्यों नही दिखाएंगे.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement