Advertisement

MP: उपचुनाव की घोषणा से पहले ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने शुरू किया प्रचार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश को लेकर उनका एक सपना था कि मध्य प्रदेश विकसित राज्य बने. इस वीडियो के अगले दिन कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कमलनाथ का एक और वीडियो पोस्ट हुआ.

उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

  • सोशल मीडिया पर कमलनाथ के वीडियो हो रहे हैं वायरल
  • कांग्रेस अपने पूर्व विधायकों पर लगातार कर रही है हमले

कोरोना संकट के इस दौर में मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा भले ही न हुई हो लेकिन हाल ही में सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत ही कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर चुनावी बिगुल फूंक दिया है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के विकास का सपना देखते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन की आवाज में कविता पढ़ी जा रही है जिसमे कमलनाथ दिख रहे हैं. वीडियो में कमलनाथ को कई अंदाज में दिखाया गया है. उनकी कई शख्सियत इस वीडियो में देखने को मिल रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश को लेकर उनका एक सपना था कि मध्य प्रदेश विकसित राज्य बने. इस वीडियो के अगले दिन कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कमलनाथ का एक और वीडियो पोस्ट हुआ. इस वीडियो में कमलनाथ पुलिस अफसरों की मीटिंग लेते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में बताया गया है कि प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए कमलनाथ सरकार किस तरह काम कर रही थी. वीडियो के अंत मे लिखा है 'कमलनाथ के साथ अब तरक्की फिर मुस्कुराएगी'.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव से पहले प्रेमचंद गुड्डू ने फिर थामा कांग्रेस का हाथ

दरअसल, ये सारी कवायद कोरोना काल में होने जा रहे उपचुनाव से पहले जनता के बीच पहुंचने की है. कमलनाथ सरकार गिरने के बाद 24 सीटों पर उपचुनाव होना है जिसकी तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है.

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने कहा कि इस बार कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते चुनाव में प्रचार करना आसान नहीं होगा और न ही पुराने तरीकों से हर वोटर तक पहुंचा जा सकेगा. इसलिए सोशल मीडिया पर प्रचार शुरू कर कांग्रेस ने वोटरों के बीच जाना शुरू कर दिया है और कैंपेन के केंद्र में उन्हीं कमलनाथ को रखा गया है जिनकी सरकार गिरने के बाद ही बीजेपी ने सत्ता संभाली.

सिर्फ यही नहीं कांग्रेस सोशल मीडिया पर सिंधिया समर्थक उन पूर्व विधायकों पर भी जमकर हमला कर रही है जिनके इस्तीफे के बाद ही कमलनाथ सरकार का तख्तापलट हुआ था. लगभग हर दिन ही कांग्रेस किसी ना किसी पोस्ट के जरिए 22 पूर्व विधायकों को निशाना बना रही है. कांग्रेस जहां सोशल मीडिया पर अपनी पहुंच बनाती जा रही है तो वहीं सत्ताधारी बीजेपी का कहना है कि उपचुनाव में सोशल मीडिया से ज्यादा उसका ध्यान घर-घर जाकर लोगों से संपर्क बनाने पर ही रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कमलनाथ बोले- अभी सिर्फ इंटरवल, हम फिर से जल्द ही सरकार में लौटेंगे

इस बारे में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना काल मे कांग्रेस जब लोगों के बीच ही नहीं गयी तो अब क्या मुंह लेकर वोट मांगने जाएगी. इसलिए सोशल मीडिया पर चुनाव लड़ना चाह रही है. लेकिन बीजेपी घर-घर जाएगी और मैदान में चुनाव लड़ेगी.

बहरहाल, बदलते समय के साथ सोशल मीडिया का महत्व भी बढ़ता जा रहा है और आज लोगों के बीच अपनी बात पहुंचाने का ये एक प्रभावी माध्यम बन चुका है. ऐसे में कोरोना काल में अगर उपचुनाव होता है तो राजनीतिक दलों के लिए सोशल मीडिया प्रचार का एक बड़ा साधन रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement