Advertisement

MP उपचुनाव: बागियों की एंट्री से BJP में बगावत के सुर तेज, दीपक जोशी ने दिए संकेत

मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 22 बागी विधायकों की बीजेपी में एंट्री के बाद पिछले चुनाव में कमल के टिकट पर किस्मत आजमाने वाले नेताओं को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सता रही है. बीजेपी के अंदर बगावती सुर उठने लगे हैं और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने इसके संकेत भी दे दिए हैं.

बीजेपी के पूर्व विधायक दीपक जोशी बीजेपी के पूर्व विधायक दीपक जोशी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

  • मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले बीजेपी में बगावत तेज
  • पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी के बदले सुर

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की सियासी बिसात बिछाई जाने लगी हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 22 बागी विधायकों की बीजेपी में एंट्री के बाद पिछले चुनाव में कमल के टिकट पर किस्मत आजमाने वाले नेताओं को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सता रही है. ऐसे में बीजेपी के अंदर बगावती सुर उठने लगे हैं और उन्होंने नए सियासी ठिकाने की धमकी देनी शुरू कर दी है.

Advertisement

देवास जिले की हटपिपल्या विधानसभा सीट से विधायक रहे चुके बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के राजनीतिक सुर उपचुनाव से पहले बदल गए हैं. दीपक जोशी ने aajtak.in से बातचीत करते हुए कहा कि वो तीन बार के विधायक हैं और 57 साल की उम्र में अगर पार्टी उनके साथ नाइंसाफी करती है तो वह दूसरे विकल्प पर विचार कर सकते हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जोशी ने कहा कि मैं तीन बार का विधायक हूं और मेरे पिता की मध्य प्रदेश में अपनी राजनीतिक हैसियत रही है. विधानसभा क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाएं हमसे जुड़ी हुई हैं और उनकी राजनीतिक भावनाओं के लिए हम मैदान तो नहीं छोड़ देंगे. दीपक जोशी ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी है तो वो मैच खेलेगा, नेशनल नहीं तो रणजी तो खेलेगा ही. अगर एक टीम से नहीं खेलेगा तो दूसरी टीम से खेलेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई आया है तो ग्राउंड पर उतरे देखे कि किसमें कितना तम है.

Advertisement

बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर दीपक जोशी ने कहा कि मैं पार्टी के साथ हूं. उपचुनाव के लिए पार्टी ने किसी का नाम तय नहीं किया है, लेकिन चर्चाएं हो रही हैं. ऐसे में अगर पार्टी हमारे लिए नहीं सोचती है तो फिर सारे विकल्प खुले हैं और वक्त आने पर इस पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर राजनीति का यही रूप है तो इसका प्रयोग मैं भी करूंगा, क्योंकि मैं भी मनुष्य हूं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बीजेपी से तीन बार के विधायक रहे दीपक जोशी दीपक जोशी 2013 में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में स्कूल, उच्च शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट मंत्री भी थे. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मनोज चौधरी ने बीजेपी के दीपक जोशी को मात दे दी थी, लेकिन पिछले दिनों चौधरी ने सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. ऐसे में हटपिपल्या सीट का समीकरण बदल गया है और बीजेपी के मनोज चौधरी को टिकट मिलना कन्फर्म है.

पूर्व विधायक दीपक जोशी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे हैं. दीपक जोशी देवास जिले में पार्टी के बड़े नेता हैं. हटपिपल्या सीट से बीजेपी कश्मकश में पड़ गई है और अगर मनोज चौधरी को टिकट देती है तो दीपक जोशी बगावत का झंडा बुलंद कर सकते हैं. ऐसे में पार्टी के सामने दीपक जोशी सरीखे नेता के साथ समन्वय बैठाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement