Advertisement

मध्य प्रदेश: उपचुनाव के लिए हलचल शुरू, बीजेपी जल्द शुरू करेगी डिजिटल प्रचार

मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होना है. बीजेपी की ओर से वर्चुअल रैलियों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, ये प्रचार चंबल इलाके से शुरू हो सकता है.

बीजेपी शुरू करेगी प्रचार बीजेपी शुरू करेगी प्रचार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • मध्य प्रदेश में जल्द शुरू होगा प्रचार
  • ग्वालियर इलाके से शुरू होगा प्रचार
  • 27 सीटों पर होना है उपचुनाव

मध्य प्रदेश में एक बार फिर सियासी गर्माहट बढ़ने लगी है, वर्चुअल रैलियों से आगे निकलकर भाजपा अब कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचने की कवायद तेज करने वाली है. वह ग्वालियर-चंबल से विधिवत उप-चुनाव का शंखनाद करने की तैयारी में है.

राज्य के 27 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, मगर चुनाव आयोग की सक्रियता के चलते इस बात की संभावना बनी हुई है कि उप-चुनाव तय समय पर हो सकते हैं. 

Advertisement

इसी के चलते भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों में तेजी लाई है. भाजपा एक तरफ जहां विधानसभावार वर्चुअल रैलियां आयोजित कर रही है, वहीं अब सीधे कार्यकर्ताओं से संवाद की दिशा में भी आगे बढ़ रही है.

आगामी समय में जिन 27 विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव होने वाले हैं उनमें से 16 क्षेत्र ग्वालियर-चंबल अंचल से आते हैं. यह क्षेत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाला है और भाजपा की सरकार बनाने में सिंधिया ने अहम भूमिका निभाई है. 

सिंधिया भाजपा में शामिल होने और राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पहली बार अंचल में आ रहे हैं. उनका यह तीन दिन का प्रवास 22 से 24 अगस्त तक होगा, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उनके साथ रहेंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि आने वाले चुनाव कांग्रेस के लिए करो या मरो की लड़ाई हैं, इसलिए हमारे कार्यकर्ताओं को भी अपने अंदर किलिंग इंस्टिक्ट पैदा करनी होगी. यह चुनाव साधारण नहीं, बल्कि सरकार को स्थाई और स्थिर बनाने का चुनाव है. हमारे पास समय कम है, इसलिए सभी लोग कैलेंडर बनाकर उसके अनुसार काम करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement