Advertisement

MP: खतरनाक सांप को निगल गोदाम में छिपा था कोबरा, पकड़े जाने पर हुआ कुछ ऐसा...

अक्सर आपने सांपों को किसी दूसरे जीव जंतु को निगलते देखा होगा लेकिन एमपी के सागर से जो तस्वीरें सामने आयी वो काफी चौंकाने वाली हैं. यहां एक खतरनाक कोबरा सांप ने जहरीले रसल्स वाइपर सांप को ही निगल लिया.

मामला मध्य प्रदेश के सागर का है. मामला मध्य प्रदेश के सागर का है.
हिमांशु पुरोहित
  • सागर,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST
  • कोबरा ने सड़क पर उगला रसल वाइपर
  • सागर जिले के सानौधा की घटना
  • सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट ने रेस्क्यू किया कोबरा

अक्सर आपने सांपों को किसी दूसरे जीव जंतु को निगलते देखा होगा लेकिन एमपी के सागर से जो तस्वीरें सामने आयी वो काफी चौंकाने वाली हैं. यहां एक खतरनाक कोबरा सांप ने जहरीले रसल्स वाइपर सांप को ही निगल लिया.

यह पूरा मामला सागर जिले के सानौधा का है. यहां टोल प्लाजा के पास एक गोदाम में सांप होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक्सपर्ट आकिल बाबा को बुलाया जिन्होंने गोदाम से सांप को निकाला. आकिल बाबा को शक था कि कोबरा सांप ने कुछ निगल रखा है.

Advertisement

उन्होंने कोबरा को उल्टा तो कुछ  देर के बाद कोबरा ने रसल्स वाइपर को उगला. यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए, कोबरा ने तीन फीट लंबे रसल्स वाइपर को अपना शिकार बनाया था. स्नेक कैचर आकिल बाबा के मुताबिक कोबरा ने जिस सांप को निगला था वो कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक होता है.

इसपर भी क्लिक करें- ओडिशा: सांप ने डसा तो शख्स ने उसे ही काट कर लिया बदला, सांप की मौत

स्नैक केचर अकील बाबा के मुताबिक टोल प्लाजा के पास से उन्हें किसी ने फोन कर यहां के एक गोदाम में सांप होने की सूचना दी. यहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि वहां रखे सामान के पास काफी लंबा कोबरा छिपा हुआ था, उसके बाद उन्होंने सांप को निकाला.

जब सांप निकाला गया तो हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. उसने रसल्स वाइपर प्रजाति के सांप को निगल रखा था. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किए गए सांप की प्रजाति कोबरा है और वह काफी पुराना सांप है. कोबरा ने भले ही रसल्स वाइपर को निगल लिया हो लेकिन रसल्स वाइप कोबरा से भी घातक सांप होता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement