Advertisement

MP: बीजेपी-कांग्रेस से दो-दो हाथ को AAP तैयार, उम्मीदवारों की छठवीं सूची जारी

मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर तक चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए छठवीं कड़ी में 18 उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है.

AAP के उम्मीदवार AAP के उम्मीदवार
वरुण शैलेश/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं तो विभिन्न दलों में उम्मीदवार टिकट की दावेदारी के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं. इस बीच राज्य में आम आदमी पार्टी भी खम ठोंकने की तैयारी में है.    

इस बीच, आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 6 सूची में 107 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. छठी सूची में पार्टी ने मजदूर, किसान, डिग्रीधारी शिक्षित युवा समेत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाया है जिनमें से ज्यादातर का कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है.

Advertisement

किसे कहां से मिला टिकट

आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की जो नई सूची जारी की है उनमें सागर विधानसभा से इन्द्र विक्रम सिंह, सबलगढ़ विधानसभा से कर्नल उमेश वर्मा, धौहनी (अनुसूचित जनजाति) सीट से दीपक कुमार पनिका, पुष्पराजगढ़ ( अनुसूचित जनजाति) सीट से लल्लन सिंह मरावी, मुलताई से राहुल पंवार, कटनी ज़िले के मुड़वारा से एडवोकेट सुनील मिश्रा, सैलाना (अनुसूचित जनजाति) सीट से पवन डोडियार, आलोट (अनुसूचित जाति) से डॉ. पूर्णिमा चौहान, केवलारी से श्रवण कपूर, मऊगंज से जगजीवनलाल शुक्ल, खंडवा (अनुसूचित जाति) से सचिन एकनाथ तायड़े, बड़वाह से महावीर मंडलोई, इंदौर-5 से शैली राणावत, इंदौर के राऊ से विजय जाट, तराना (अनुसूचित जाति) से जसवंत कुन्देलवाल, विजयपुर से आशुतोष चतुर्वेदी, सांची से प्रमोद कुमार और बड़नगर से राजेन्द्र पवार को टिकट दिया गया है.

आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने इस मौके पर भारतीय जनपा पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के राज को खत्म करेगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 26 जून को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. अब तक कुल 6 सूची जारी कर दी गई है. आम आदमी पार्टी के मुताबिक राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में 11 सितंबर को छिंदवाड़ा में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की जाएगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement