Advertisement

MP: दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह का वार- विधायक छोड़ रहे साथ, चिंता करें कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक लगातार उसका साथ छोड़ रहे हैं. इस बीच अब पार्टी में एक बार फिर नेता एक दूसरे पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

कमलनाथ पर उठाए गए सवाल कमलनाथ पर उठाए गए सवाल
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

  • मध्य प्रदेश में विधायक छोड़ रहे कांग्रेस का साथ
  • कई विधायक साथ छोड़ BJP में हो चुके शामिल
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के हाथ से पहले सत्ता चली गई और अब धीरे-धीरे उसके विधायक भी साथ छोड़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कई कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. अब इसी मसले पर कांग्रेस में सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं और आवाज उठाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह हैं.

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि नारायण पटेल जैसे "मृदुभाषी, कर्मठ" साथी विधायक का पार्टी छोड़ कर जाने पर बहुत दुख हुआ. यह तो किसी गुट के नहीं थे, फिर क्यों गए?

Advertisement

इन्हीं सवालों के साथ उन्होंने प्रदेश कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को टैग करते हुए पूछा और लिखा कि अब चिंता करने का वक्त आ गया है.

बता दें कि गुरुवार को ही खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने इस्तीफा दे दिया. तुरंत बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के तीन विधायक ऐसा ही कदम उठा चुके हैं.

इनसे पहले कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी और सावित्री देवी कासडेकर ने भी इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. गौरतलब है कि इससे पहले 22 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी. सभी विधायकों ने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया, यानी अबतक करीब 25 विधायक ऐसा कर चुके हैं.

Advertisement

इन्हीं मामलों के बीच गुरुवार को कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी और देश में मौजूदा राजनीति की स्थिति और लगातार विधायकों के तोड़फोड़ के मामलों पर चिंता व्यक्त की. कमलनाथ से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ऐसी चिट्ठी पीएम मोदी को लिखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement