Advertisement

'पता नहीं आप कब तक कुर्सी सुरक्षित रख पाएंगे', फ्रेंडशिप डे पर कमलनाथ का शिवराज पर तंज

कमलनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, 'मित्र शिवराज सिंह जी, आपको मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. सौदेबाजी से बनी आपकी सरकार को यूं तो 16 माह के करीब हो चुके हैं, लेकिन इन 16 महीनों में प्रदेश की जनता को मैदान में ,एक दिन भी कहीं भी आपकी सरकार नजर नही आई ?'

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • कमलनाथ बोले- जमीन पर नहीं दिख रही सरकार
  • पूर्व सीएम ने कहा- प्रदेश में माफिया राज लौटा

एक अगस्त यानी रविवार को दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया गया. इस मौके पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ साथ तंज भी कसा. कमलनाथ ने कहा कि जिस हिसाब से असंतुष्ट आपकी कुर्सी के पीछे लगे हैं, पता नही आप कब तक अपनी कुर्सी को सुरक्षित रख पाते है ?

Advertisement

कमलनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, मित्र शिवराज सिंह जी, आपको मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. सौदेबाजी से बनी आपकी सरकार को यूं तो 16 माह के करीब हो चुके हैं, लेकिन इन 16 महीनों में प्रदेश की जनता को मैदान में ,एक दिन भी कही भी आपकी सरकार नजर नही आई ?
 
वादों को करें पूरा

कमलनाथ ने लिखा, मैं उम्मीद करता हूं कि जब तक आप सीएम रहें, प्रदेश की जनता को किए अपने वादों और घोषणाओं को पूरा करने का प्रयास करें. कोरोना की दूसरी लहर में जनता ने आपकी सरकार के कुप्रबंधन का जो खामियाजा भुगता है, उस पर राहत के कुछ तो प्रयास करें.

 
'प्रदेश में लौटा माफिया राज'

कमलनाथ ने अगले ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान पर एक बार फिर माफियाओं का साथ देने का आरोप लगाते हुए लिखा कि 'आज फिर प्रदेश में माफिया राज लौट आया है, उसको लेकर अपने जुमलों पर अमल करें, आज जनता महंगाई से परेशान है , आज हर वर्ग परेशान है, उस दिशा में आप कुछ तो ठोस कदम उठाएं ?

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement