Advertisement

MP में कांग्रेस के 'राम वन गमन पथ यात्रा' पर प्रशासन ने लगाई रोक

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से निकाली गई राम वन गमन पथ यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. 2 अक्टूबर को कांग्रेस ने चित्रकूट से इस यात्रा का आगाज किया था. यात्रा मध्य प्रदेश के 35 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरनी थी.

राम वन गमन पथ यात्रा रथ (फोटो क्रेडिट, Aajtak.in) राम वन गमन पथ यात्रा रथ (फोटो क्रेडिट, Aajtak.in)
हेमेंद्र शर्मा
  • डिंडोरी ,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा निकाली गई राम वन गमन पथ यात्रा को डिंडोरी जिला प्रशासन ने रोक दिया है. यात्रा को डिंडोरी जिले के शाहपुर में रोका गया है. प्रशासन ने इस यात्रा को राजनीतिक रैली बताते हुए और बिना इजाजत के यात्रा को निकाले जाने के चलते रोक लगाई है. प्रशासन के मुताबिक, यह धारा 188 का उल्लंघन है.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस ने 2 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के चित्रकूट से राम वन गमन पथ यात्रा शुरू की थी. कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा को 15 दिनों में 35 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरना था. लेकिन, उससे पहले ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाने के चलते प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है.

भगवान राम 14 साल के वनवास के दौरान मध्य प्रदेश में जहां- जहां से गुजरे थे कांग्रेस की यात्रा उसी मार्ग से होकर अपनी यात्रा निकाल रही थी.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2007 में राम पथ गमन मार्ग विकसित करने की घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा ठंडे बस्ते में चली गई थी. यहां तक कि इस घोषणा के बाद शिवराज सरकार ने समिति भी बनाई थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट पर कोई काम नहीं हुआ.

Advertisement

इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने चुनावी मुद्दा बनाते हुए राम वन गमन पथ यात्रा शुरू की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement