Advertisement

कोरोना इम्पैक्ट: भोपाल में धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित, पिकनिक स्पॉट भी रहेंगे बंद

शुक्रवार को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने राजधानी के लिए नई कोरोना गाइडलाइंस जारी कर दी है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद नई गाइडलाइंस के बारे में जानकारी देते हुए डीएम अविनाश लवानिया ने बताया कि 'अब नाईट कर्फ्यू रात 9 बजे से लागू हो जाएगा.

मध्यप्रदेश में कोरोना पर सीएम सख्त (फाइल फोटो) मध्यप्रदेश में कोरोना पर सीएम सख्त (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • भोपाल में कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइंस
  • धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित
  • सभी पिकनिक स्पॉट भी आगामी आदेश तक बंद

लगातार बढ़ते कोरोना का मामलों को देखते हुए भोपाल में कलेक्टर ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. इसके तहत अब आगामी आदेश तक धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा सभी पिकनिक स्पॉट भी आगामी आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है लिहाजा यहां अब सख्ती शुरू हो गई है. 

Advertisement

शुक्रवार को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने राजधानी के लिए नई कोरोना गाइडलाइंस जारी कर दी है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद नई गाइडलाइंस के बारे में जानकारी देते हुए डीएम अविनाश लवानिया ने बताया कि 'अब नाईट कर्फ्यू रात 9 बजे से लागू हो जाएगा. पहले इसका समय रात 10 बजे से था. 

इसके अलावा सोमवार को होली के दिन भी बेवजह बाहर आने-जाने प्रतिबंध रहेगा. हालांकि इस दिन आधिकारिक रूप से लॉकडाउन तो नहीं रहेगा लेकिन बाहर आवागमन पर रोक रहेगी. लोग अपने घरों पर रहकर ही त्योहार मना सकेंगे. इसके अलावा आगामी आदेश तक सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. भोपाल ज़िले के सभी पिकनिक स्पॉट को भी बंद कर दिया गया है.  

इसके अलावा हर रविवार को लगने वाला टोटल लॉकडाउन पहले की ही तरह जारी रहेगा. जिले में सभी तरह की रैली, जुलूस, गेर, प्रदर्शन और धरने पर पूरी तरह रोक रहेगी. शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं और इसके लिए प्रशासन से पहले से अनुमति लेनी होगी. 

Advertisement

शवयात्रा में अधिकतम 20 और मृत्युभोज में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने की मनाही रहेगी लेकिन पैक करवाकर घर ले जा सकते हैं. जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर पूरी तरह से बंद रहेंगे. 

वहीं भोपाल इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन के बाद अब 5 और शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगेगा. यानी कि अब एमपी के 12 शहरों में संडे को लॉकडाउन रहेगा. अब विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर में भी हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा. 

शुक्रवार को कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. आने वाले सभी त्योहारों में पब्लिक गैदरिंग पर भी सरकार ने पूरी तरह रोक लगा दी है. बता दें कि MP में बीते 24 घंटे में 2091 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है. इंदौर में 612, भोपाल में 425 और जबलपुर में 156 केस सामने आए हैं. एक्टिव केसे भी बढ़कर 12,038 हो गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement