Advertisement

मध्य प्रदेश: कुए में तैरते मिले युवक-युवती के शव, 5 दिन से थे लापता

जबलपुर में कुए से एक युवक-युवती के शव बरामद किए गए हैं. घटना शहर के बरेला इलाके की है. खबर है कि ये दोनों 3 नवंबर से लापता थे.

Symbolic Image Symbolic Image
रवीश पाल सिंह
  • जबलपुर,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • कुए में तैरती मिली युवक-युवती की लाश
  • कई दिन से लापता थे दोनों मृतक

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक-युवती के शव कुए से बरामद किए गए हैं. घटना बरेला इलाके की है. बताया जा रहा है कि ये दोनों 3 नवंबर से लापता थे, हालांकि गुमशुदगी की रिपोर्ट सिर्फ युवती के परिजनों ने ही लिखवाई थी. 

बरेला थाने के मुताबिक 7 नवंबर की शाम को परतला गांव के लोगों ने 2 लोगों के शव गांव के कुए में तैरते देखे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कुए से बाहर निकाला.

Advertisement

जांच में सामने आया कि जिस युवक का शव मिला है उसका नाम निलेश है जबकि युवती का नाम पूजा है जो उसी गांव के रहने वाले हैं. निलेश और पूजा 3 नवंबर से लापता थे लेकिन युवक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई. 

पूछताछ में सामने आया है कि दोनों के बीच दोस्ती थी जिसकी जानकारी दोनों के परिजनों को थी. पुलिस के मुताबिक शवों पर चोट के कोई निशान नहीं है.

एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो सकेगा कि यह सुसाइड है या कुछ और? फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों के परिवार वालों से भी पूछताछ जारी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement