Advertisement

MP: देवास में एक ही गौशाला में 10 गायों की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

देवास जिले में एक ही गौशाला में 10 से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में गौ सेवकों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

देवास में 10 गायों की मौत (फाइल फोटो) देवास में 10 गायों की मौत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • देवास,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • देवास में एक गौशाला में 10 से ज्यादा गायों की हुई मौत
  • गौ सेवकों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया

मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक ही गौशाला में 10 से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में गौ सेवकों ने प्रशासन पर ही ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है. वहीं, अब गौ सेवक अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. 

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बता दें कि नागदा शंकरगढ़ पहाड़ी स्थित गौशाला में बीते कई दिनों से गायों की लगातार मौत हो रही है. गौशाला समिति ने आरोप लगाया है कि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. 

Advertisement

गौशाला में ना पशु चिकित्सक आते थे और ना ही चारे की कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई जा रही थी. वहीं अब लापरवाही के चलते 10 से ज्यादा गायों की मौत हो गई. विरोध में गौ सेवकों ने धरना भी दिया है. गौ सेवकों का कहना है कि गौ माता की सेवा के लिए व्यवस्था प्रबल हो, नहीं तो हमारी लाश भी यहीं सड़ जाएगी. 

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में 45 गायों की मौत से मचा हंगामा, बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल
 

देवास के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि देवास की एक गौशाला में 10 गाय मृत पाई गई हैं. यह एक पंजीकृत गौशाला है. मैंने संबंधित अधिकारियों से मामले को देखने को कहा है. अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

बिलासपुर में 40 से ज्यादा गायों की हुई थी मौत

पिछले महीने छतीसगढ़ के बिलासपुर में एक साथ 40 से ज्यादा संख्या में गाय के मारे जाने के बाद हड़कंप मच गया था. ये सभी गाय गांव के पंचायत भवन में रखी गई थीं. घटना बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेड़पारा की है. गांव के पंचायत भवन में रखी गई 70 से अधिक गायों में से करीब 45 गायों की मौत हो गई थी.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement