Advertisement

MP: फिर बना वैक्सीनशन का रिकॉर्ड, एक दिन में लगीं 11 लाख से ज्यादा वैक्सीन

बता दें कि 21 जून के बाद 23 जून को ही वैक्सीन लगाने के लिए दिन निर्धारित था. 21 जून को 16 लाख 95 हज़ार वैक्सीन लगाई गई थी.

मध्य प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किया गया. (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किया गया. (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • 21 जून को भी हुआ था रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
  • बुधवार को एमपी में फिर से हुआ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

टीकाकरण पर मचे सियासी घमासान के बीच मध्यप्रदेश ने बुधवार को एक बार फिर टीकाकरण का रिकॉर्ड बना दिया. बुधवार 23 जून को मध्यप्रदेश में 11 लाख 33 हज़ार 189 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जो देश में सबसे ज्यादा है. 

दरअसल, मध्यप्रदेश ने तीन दिन में दूसरी बार 10 लाख से ज्यादा वैक्सिनेशन का रिकॉर्ड बनाया है. बुधवार को कोविन ऐप के मुताबिक 11 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाकर मध्यप्रदेश पहले नंबर पर रहा. मध्यप्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश है जहां 7,70,907 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा जबकि इसके बाद गुजरात और कर्नाटक का नंबर था. 

Advertisement

बता दें कि 21 जून के बाद 23 जून को ही वैक्सीन लगाने के लिए दिन निर्धारित था. 21 जून को 16 लाख 95 हज़ार वैक्सीन के बाद मंगलवार को कम वैक्सीन पर सरकार घिरी हुई थी लेकिन बुधवार को एक बार फिर 10 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाकर सरकार ने विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है.

इसपर भी क्लिक करें- EXPLAINER- क्या है डेल्टा प्लस वैरिएंट, एक्सपर्ट इसे क्यों बता रहे संभावित तीसरी लहर की वजह
 
इससे पहले मध्य प्रदेश ने 21 जून को 16 लाख 95 हजार लोगों को 10 घंटे के भीतर वैक्सीन लगा दी थी जो कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है. भूटान की आबादी करीब 7 लाख 70 हज़ार है. बहरीन की आबादी करीब 15 लाख, मॉरीशस की आबादी करीब 12 लाख 80 हज़ार है. इन देशों की आबादी की तुलना में मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा काफी ज्यादा था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement