Advertisement

गोशाला की 100 एकड़ जमीन पर गोल्फ कोर्स बनवाएंगे शिवराज, कांग्रेस ने घेरा

गाय का मुद्दा मध्यप्रदेश के चुनाव में अहम होता जा रहा है. पहले कांग्रेस ने हर गांव में गोशाला खोलने का ऐलान किया, फिर बाद में शिवराज ने गौ मंत्रालय का वादा किया.

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो, PTI) शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो, PTI)
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 04 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक घमासान जारी है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी इस बार गाय के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही हैं. पहले शिवराज सरकार ने गौ मंत्रालय बनाने का ऐलान किया, लेकिन अब एक नई बात सामने आ रही है.

शिवराज सरकार भोपाल में गोशाला की जमीन पर गोल्फ कोर्स बनाने की तैयारी कर रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस का आरोप है कि अपने अफसरों को गोल्फ खिलाने के लिए मुख्यमंत्री गाय की जमीन से गोल्फ का सौदा कर रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि भोपाल में करीब 100 एकड़ इलाके में गोल्फ कोर्स बनाने की योजना है. इसके लिए राज्य सरकार ने केरवा डैम के पास जमीन के लिए मंजूरी भी दे दी है. ये जमीन एक फार्म का हिस्सा है, जहां पर सैकड़ों गायों को देखभाल के लिए रखा गया है.

राज्य सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इस मसले से जुड़ी एक-दो बातें रखी हैं, जिसपर बात की जा रही है. हालांकि, इस मुद्दे को लेकर शिवराज के मंत्रियों में ही एक सुर नहीं दिखाई दे रही हैं.

राजस्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने इस योजना को लाल झंडी दिखाई और कहा कि ये जमीन गोशाला के लिए है. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को अभी उनके मंत्रालय के पास नहीं भेजा गया है.

Advertisement

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी इस मुद्दे पर शिवराज सिंह को घेरा है. उनका कहना है कि गौ मंत्रालय के लिए घोषणा करने वाली शिवराज सरकार अब गायों की जमीन गोल्फ कोर्स के लिए देने जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि तमाम विरोधों को दरकिनार कर कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement